Samachar Nama
×

FIFA World Cup 2022 के शुरु होने से पहले पुर्तगाल को बड़ा झटका, क्रिस्टियानो रोनाल्डो की वजह से बढ़ी टेंशन
 

Cristiano Ronaldo

फुटबॉल न्यूज़ डेस्क। फीफा विश्व कप 2022 के शुरु होने से पहले पुर्तगाल को बड़ा झटका लगा है । दरअसल इसके पीछे की वजह दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं। महान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो नाइजीरिया के खिलाफ होने वाले विश्व कप मैच में  हिस्सा नहीं लेंगे ।वह पेट में तकलीफ के चलते पुर्तगाल के साथ ट्रेनिंग में हिस्सा नहीं ले पाए । इसकी जानकारी खुद दिग्गज खिलाड़ी ने दी है ।

FIFA World Cup जानिए कब , कौन सी टीम बनी चैंपियन, इस टीम के नाम हैं सबसे ज्यादा खिताब 
 


cristiano ronaldo-1-1111111111111111.jpg

बता दें कि पुर्तगाल को फीफा विश्वकप के लिए कतर की उड़ान भरने से पहले गुरुवार को लिस्बन में नाइजीरिया  के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है। टीम के कोच फर्नांडो सेंटोस ने साफ कर दिया है कि रोनाल्डो इस मैच का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। बता दें कि फीफा विश्व कप 2022 में पुर्तगाल  ग्रुप एच का हिस्सा है।

FIFA world Cup 2022 के लिए जानिए कितनी है प्राइज मनी, टूर्नामेंट में जीतने वाली टीम को मिलेगी इतनी मोटी  रकम

cristiano ronaldo-1-1111111111111111.jpg

उसका पहला मैच घाना के खिलाफ 24 नवंबर को भारतीय समय के हिसाब से रात साढ़े नौ बजे से शुरु होगा । पुर्तगाल की टीम का दूसरा मैच 29 नवंबर को ऊरग्वे के खिलाफ भारतीय समय के अनुसार रात साढ़े 12 बजे खेले ही और उसका तीसरा मैच साउथ कोरिया के खिलाफ 2 दिसंबर को साढ़े आठ बजे शुरू होगा।

FIFA World Cup महान खिलाड़ी ने की बड़ी भविष्यवाणी, ब्राजील बनेगा छठी बार चैम्पियन

cristiano ronaldo-1-1111111111111111.jpg

विश्व कप में  क्रिस्टियानो रोनाल्डो के कंधों पर टीम को चैंपियन बनाने की बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है।  रोनाल्डो फुटबॉल के महान खिलाड़ियों में से एक हैं जो  5 बार बैलन डी ओर खिताब जीत चुके हैं ।  वह अपने करियर में अब तक  5 बार  साल के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने गए हैं ।रोनाल्डो अपने करियर में 4 वर्ल्ड कप (2006, 2010, 2014 और 2018) खेल चुके हैं।ऐसे में खिलाड़ी के  पास अनुभवी कोई कमी नहीं है।

cristiano ronaldo-1-1111111111111111.jpg

 

Share this story