Samachar Nama
×

Yuvraj Singh  ने किया ये ने काम, एक बार फिर जीत लिया हर किसी का दिल

Yuvraj Singh-1-

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। टीम इंडिया के पूर्व  ऑलराउंडर युवराज सिंह  ने एक  बार फिर से नेक काम करके हर किसी  का दिल जीत लिया है। दरअसल   युवी के संस्थान यूवीकैन  फाउंडेशन ने तेलंगाना के निजामाबाद के सरकारी    मेडिकल कॉलेज  और जनरल  अस्पताल में 120 क्रिटिकल  केयर यूनिट    बेड स्थापित किए हैं ।

IND VS SL: जानिए  क्यों दूसरे टी 20 मैच में  राहुल द्रविड़ ने 12वें खिलाड़ी के हाथों भेजी थी पर्ची
 

yuvraj-singh-

फाउंडेशन को इसके लिए एसेंचर से वित्तीय सहायता मिली है। यूवी कैन फाउंडेशन ने   अस्पताल में कई तरह के चिकित्सा  उपकरण उपलब्ध कराए हैं जिसमें  बीपैप मशीन आईसीयू वेंटिलेटर, पेशेंट मॉनिटर, क्रैश  कार्ट  और ऑक्सीजन  सिलेंडर शामिल हैं। युवी ने अपने जारी बयान में कहा कि हम सभी को कोविड-19   की दूसरी लहर के दौरान काफी नुकसान झेलना पड़ा है ।

Tokyo Olympics: छह बार की  मेडलिस्ट  यह जिम्नास्ट फाइनल से हटीं, रवि शास्त्री  उतरे समर्थन में 

yuvraj-singh-

हमने अपने  प्रियजनों को खोया, हमें ऑक्सीजन, आईसीयू बेड  और अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं के लिए  भी संघर्ष करना पड़ा । युवी ने  साथ   ही  कहा कि इस, इस तरह के संकट और कई जिंदगी के खोने के साथ-साथ मुझे खुद को एक व्यक्तिगत नुकसान से गुजरना पड़ा जिसके बाद, मैने यह ठाना कि मुझे इस घातक वायरस के खिलाफ लड़ाई में हमारे डॉक्टर्स और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं का समर्थन करना चाहिए। 

IND vs SL: संजू सैमसन की इस बड़ी गलती पर हुआ बवाल, भड़के  भारतीय फैंस

yuvraj-singh-

बता दें कि  युवी की इस  मदद के जरिए   अस्पताल की क्षमताओं और बढ़ेंगी। वैसे यह पहला मौका नहीं है जब युवराज सिंह ने ऐसा नेक काम किया हो । इससे पहले  भी युवराज सिंह  ने कोरोना के  खिलाफ जंग में अपना योगदान दिया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके  युवराज सिंह की लोकप्रियता काफी ज्यादा है। युवी ने भारत को  2007 टी 20 विश्व कप और   2011 वनडे विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

yuvraj-singh-

Share this story

Tags