Samachar Nama
×

IND vs SL: संजू सैमसन की इस बड़ी गलती पर हुआ बवाल, भड़के  भारतीय फैंस
 

--11-11-1-1--

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी 20 मैच   तहत संजू सैमसन ने   ऐसी गलती की, जिसकी वजह से फैंस नाराज हो गए हैं।  दूसरे  मैच   में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन   प्रदर्शन से फैंस खफा  हैं । दरअसल  सैमसन ने कुलदीप यादव की एक गेंद पर  एलबीडब्ल्यू  की अपील के बाद डीआरएस नहीं लेने का सुझाव दिया  और इसका बडा  खामियाजा टीम इंडिया को हुआ।

IND VS SL, 3rd T20I:भारत-श्रीलंका के बीच आज होगी  भिड़ंत, जानिए पिच और मौसम रिपोर्ट
 

बता दें कि  कुलदीप यादव के पहले  ओवर की दूसरी ही गेंद पर   ऐसा लगा  था कि दसुन शनाका एलबीडब्ल्यू आउट हो गए हैं, जोरदार अपील  हुई , लेकिन फील्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया। सैमसन ने भी डीआरएस लेने की सलाह नहीं दी  और भारत  ने रिव्यू नहीं लिया ।

IND VS SL: आखिरी टी 20 में कैसा होगा भारत का प्लेइंग XI? इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका 

पर जब  रिप्ले में देखा जाए तो साफ नजर आ रहा था कि   अगर भारत ने रिव्यू लिया होता तो भारत के खाते में एक विकेट आ जाता है । संजू सैमसन के द्वारा की गई गलती के लिए फैंस उनसे नाखुश हैं।  संजू सैमसन  सिर्फ विकेटकीपिंग में ही नहीं बल्कि बल्ले से भी फ्लॉप रहे  और  13 गेंद खेलकर महज 7 रन बनाकर आउट हो गए। 

IND vs  SL: विकेट लेने के बाद राहुल चाहर ने खोया आपा,  गुस्से की ये हरकत, देखें VIDEO  

संजू सैमसन पर भड़के हुए फैंस ने सोशल मीडिया पर लिखा   कि सैमसन को ना बल्लेबाजी आती है  और ना ही रिव्यू के लिए  वह सही सलाह दे सकते हैं ।ऐसे  में उनको टीम इंडिया में इतने मौके दिए जाना कितना सही है। बता दें कि  श्रीलंका ने दूसरे टी 20 मैच में  4 विकेट से  भारतीय टीम को मात देकर सीरीज में  1-1 की बराबरी की।


 


 


 

Share this story