Samachar Nama
×

IND VS SL: जानिए  क्यों दूसरे टी 20 मैच में  राहुल द्रविड़ ने 12वें खिलाड़ी के हाथों भेजी थी पर्ची

Rahul Dravid

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।  भारत और  श्रीलंका के बीच दूसरा टी 20 मैच बुधवार को खेला गया, जहां   भारतीय टीम को  4 विकेट से हार मिली । इस मुकाबले के  दौरान   एक अजीब वाक्या  हुआ  जिसकी चर्चा है । भारतीय  टीम के  हेड कोच राहुल द्रविड़  भारत के  12वें  खिलाड़ी  को एक कागज देते हुए  नजर आए। इसे देखकर लगा कि ऐसा क्या है जो राहुल द्रविड़    12 वें  खिलाड़ी  के जरिए मैदान पर पहुंचाना चाहते हैं।

Tokyo Olympics: छह बार की  मेडलिस्ट  यह जिम्नास्ट फाइनल से हटीं, रवि शास्त्री  उतरे समर्थन में 

Rahul Dravid 

बता दें कि यह सब   मुकाबले में श्रीलंकाई  पारी के   18 वें ओवर के दौरान हुआ , जब बारिश के  कारण खेल कुछ  देर प्रभावित रहा । मैदानी अंपायर ने  विकेट पर  से गिल्लियां हटा दी थीं और ग्राउंडसमैन भी पिच को सुरक्षित रखने के लिए कवर्स भी ले जाने के लिए तैयार थे। पर बारिश का मैच पर कोई  प्रभाव नहीं पड़ा    और मैच तय से समय पर ही शुरु हुआ ।

IND vs SL: संजू सैमसन की इस बड़ी गलती पर हुआ बवाल, भड़के  भारतीय फैंस


Rahul Dravid

इस दौरान ना ही ओवर कम किए गए और ना ही रनों की कटौती हुई।  राहुल द्रविड़ ने   12 वें खिलाड़ी के हाथों जो पर्ची भेजी थी उस पर संभवत : डकवर्थ-लुईस नियम से स्कोर लिखा होगा। इस स्थिति के लिए अगर बारिश   से खेल खराब हो जाता ।

IND vs SL: संजू सैमसन की इस बड़ी गलती पर हुआ बवाल, भड़के  भारतीय फैंस


Here’s Why Rahul Dravid Sent 12th Man With A Chit During Rain Break In 3rd T20I

उस समय श्रीलंका  का स्कोर 113-6 था।डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से  उस समय श्रीलंका ने लक्ष्य से 3 रन दूर थी। हालांकि मुकाबला बारिश से प्रभावित  ही नहीं हुआ। बता दें कि  सीरीज का दूसरा टी 20 मैच जीतकर   श्रीलंका  टी 20 सीरीज में 1-1 की बराबरी की। भारत और श्रीलंका  के बीच अब तीसरा और आखिरी टी 20 मैच  गुरुवार  29 जुलाई को खेला जाएगा।

KK

Share this story