Omicron के खौफ के बीच क्या Team India करेगी दक्षिण अफ्रीका दौरा, Sourav Ganguly ने दिया ये जवाब
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट Omicron के मिलने के बाद पूरी दुनिया में दहशत है । अफ्रीका देशों में भी ये नया वैरिएंट मिला है जिसके बाद पूरी दुनिया सतर्क हो गई है। टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका दौरा इस महीने करना होगा। Omicron की वजह से भारतीय टीम का यह दौरा संकट में हैं।
IPL 2022 Retention सनराइजर्स हैदराबाद का चौंकाने वाला फैसला, इस स्टार खिलाड़ी को नहीं किया रिटेन

सवाल है कि क्या कोरोना के खतरे को देखते हुए भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे को रद्द कर दिया जाएगा। अब इस पूरे मामले पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ा अपडेट दिया है। सौरव गांगुली का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका दौरा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा । कोविड-19 के नए वैरिएंट के सामने आने से जुड़ी स्थिति पर वे करीबी नजर रखे हुए हैं।
IPL 2022 रोहित के अलावा इन 3 खिलाड़ियों को Mumbai Indians ने किया रिटेन, धाकड़ खिलाड़ी हुआ बाहर

सौरव गांगुली ने कहा कि अब तक की स्थिति के अनुसार दौरा होगा। हमारे पास फैसला लेने का अभी भी समय है। पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर से खेला जाएगा। हम इस पर विचार करेंगे। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम को 3 टेस्ट, तीन वनडे और 4 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है।
IPL 2022 जानिए क्यों CSK ने Dhoni से ज्यादा पैसे खर्च करके रिटेन किया Ravindra Jadeja को

भारतीय टीम मौजूदा समय में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्यस्त है।भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच 3 दिसंबर से खेला जाएगा।इसके बाद टीम इंडिया 8 या 9 दिसंबर को चार्टर्ड फ्लाइट से दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो सकती है। दक्षिण अफ्रीका ने वादा किया है कि भारतीय खिलाड़ियों को सुरक्षित बायो बबल की व्यवस्था की जाएगी ताकि कोरोना का खतरा ना रहे । बता दें कि भारत ए टीम भी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर , ऐसे में सीनियर टीम का भी जाना तय ही माना जा रहा है।


