Samachar Nama
×

IPL 2022 Retention सनराइजर्स हैदराबाद का चौंकाने वाला फैसला,  इस स्टार खिलाड़ी को नहीं किया रिटेन 
 

srh--11011

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने  पुरानी  आठ टीमों को  4 खिलाड़ियों को रिटेन करने  की अनुमति दी थी। 30 नवंबर  तक सभी  टीमों ने अपने  रिटेंशन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। रिटेंशन के तहत सबसे चौंकाने वाला फैसला सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने लिया है। 

IPL 2022 रोहित के अलावा इन 3 खिलाड़ियों को Mumbai Indians ने किया रिटेन, धाकड़ खिलाड़ी हुआ बाहर
 


SRH---1111111.JPG

हैदराबाद ने   चार नहीं बल्कि तीन  खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इसमें उनके कप्तान केन विलियमसन और  दो अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। अधिकतर लोग   हैरान इस वजह से   सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने  सबसे महत्वपूर्ण  और मैच विनर खिलाड़ी  राशिद खान   को  रिटेन नहीं किया ।राशिद का अब तक   आईपीएल में शानदार प्रदर्शन रहा  है।उन्होंने  76 मैच खेलते हुए  93 विकेट लिए हैं।

 IPL 2022 जानिए क्यों CSK ने Dhoni से ज्यादा पैसे खर्च करके रिटेन किया Ravindra Jadeja को

Rashid Khan

मौजूदा समय में हैदराबाद टीम के लिए    सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी  हैं। हैदराबाद ने जहां    केन विलियमसन को  नंबर एक खिलाड़ी को रूप में रिटेन किया , वहीं स्टार स्पिनर राशिद खान को रिलीज कर दिया। हैदराबाद ने केन विलियमसन को  14 करोड़ रूपए  में रिटेन किया है।

IPL 2022 सबसे महंगे रिटेन हुए ये तीन खिलाड़ी, विराट-धोनी भी रह गए पीछे 

Rashid-Khan-1-1-11

वहीं  विलियमसन के   अलावा फ्रेंचाइजी ने   युवा ऑलराउंडर अब्दुल समद और  उमरान  मालिक को  4-4 करोड़ के साथ  रिटेन किया है। हैदराबाद के सीईओ   शानमुगम ने बताया  है कि  क्यों आखिर   राशिद खान को  रिलीज  कर  दिया गया । उन्होंने कहा, अगर कोई  खिलाड़ी    कीमत के कारण नीलामी में जाना चाहता है तो  हम उसके फैसले का सम्मान करते हैं ।हम देखेंगे  कि क्या सही कीमत  चुकाकर  नीलामी में उसे खरीद सकते हैं। हैदराबाद ने    खिलाड़ियों को रिटेन करने के  फैसले सिर्फ बजट को ध्यान में रखकर ही लिए हैं। हैदराबाद की टीम नीलामी में नए खिलाड़ियों पर दांव लगाना चाहेगी।

Rashid-Khan-1-1-11

Share this story