क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के लिए सभी टीमों द्वारा रिटेन हुए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान बीसीसीआई ने बीते दिन कर दिया । हम यहां उन तीन खिलाड़ियों का जिक्र कर रहे हैं जो अगले सीजन के लिए सबसे ज्यादा महंगे रिटेन हुए हैं।बता दें कि इन तीन खिलाड़ियों में विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज शामिल नहीं हैं।
IPL 2022 के लिए किस टीम ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन, यहां देखें पूरी लिस्ट

आईपीएल में सबसे महंगे विराट कोहली और धोनी रिटेन होते रहे हैं , लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है । चेन्नई सुपरकिंग्स के महेंद्र सिंह धोनी को 12 करोड़ खर्च करके रिटेन किया है। वहीं आरसीबी ने विराट कोहली को 15 करोड़ के साथ रिटेन किए हैं।
IND vs NZ दिग्गज ऑलराउंडर ने बताया, Virat के लिए दूसरे टेस्ट की Playing XI से बाहर होगा ये खिलाड़ी

जो तीन खिलाड़ी सबसे महंगे रिटेन हुए हैं उनमें पहला नाम रोहित शर्मा का है । मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को उनकी फ्रेंचाईजी ने 16 करोड़ खर्च करके रिटेन किया है। वहीं दूसरा नाम स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का है । चेन्नई सुपरकिंग्स ने रविंद्र जडेजा पर भी 16 करोड़ खर्च किए हैं ।
Ashes Series में ये स्टार होगा AUS का नया विकेटकीपर, Tim Paine की लेगा जगह

चेन्नई के लिए वह सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। वहीं रोहित भी मुंबई के लिए सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। तीसरा नाम दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋष पंत का। दिल्ली ने पंत को 16 करोड़ की रकम के साथ जोड़ा है। बता दें कि आईपीएल में रिटेंशन प्रक्रिया पूरी हो गई है, अब सभी टीमों का ध्यान मेगा ऑक्शन पर होगा। आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन होने वाली है जिससे टीमें नए खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती हैं। सभी टीमों के पास पर्स में कुल 90 करोड़ हैं, लेकिन रिटेन खिलाड़ियों के बाद रकम भी कम हुई हैं।

सबसे बड़ी रकम के साथ रिटेन किए गए खिलाड़ी
रोहित शर्मा - मुंबई इंडियंस ने 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया
रविंद्र जडेजा - चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया
रिषभ पंत - दिल्ली कैपिटल्स ने 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया

