Samachar Nama
×

IND vs NZ दिग्गज ऑलराउंडर ने बताया, Virat के लिए दूसरे टेस्ट की Playing XI से बाहर होगा ये खिलाड़ी

IND vs NZ दिग्गज ऑलराउंडर ने बताया, Virat के लिए दूसरे टेस्ट की Playing XI से बाहर होगा ये खिलाड़ी

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच के तहत विराट कोहली हिस्सा नहीं थे। मुकाबले में अजिंक्य रहाणे भारत की कप्तानी करते हुए नजर आए थे और मुकाबला ड्रॉ रहा था। दूसरे टेस्ट मैच  3 दिसंबर से मुंबई में खेला जाएगा।

Ashes Series में ये स्टार होगा AUS का नया विकेटकीपर,  Tim Paine की लेगा जगह 
 


Virat Kohli

इस मैच से नियमित कप्तान विराट कोहली की वापसी होने वाली है । लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि   विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में  शामिल होंगे तो किस  खिलाड़ी की जगह लेंगे। विराट कोहली अगर दूसरे टेस्ट मैच के तहत   मैदान पर उतरने वाले  हैं तो किसी ना किसी  खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना होगा।  

 Big Breaking IPL 2022 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने किसी  भी खिलाड़ी को नहीं किया रिटेन


Virat Kohli

माना तो यह जा रहा है कि खराब फॉर्म  से जूझ रहे  अजिंक्य रहाणे को  प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है  क्योंकि श्रेयस अय्य्यर डेब्यू टेस्ट मैच में  शतक  जड़कर  अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। वहीं  चेतेश्वर पुजारा  बड़ी  पारी भले ही ना खेल पा रहे हैं लोकिन वह क्रीज पर टिकने में माहिर हैं।

IPL 2022 Retention गौतम गंभीर ने CSK के चुने ये 4 खिलाड़ी, धोनी को ही किया बाहर

Virat Kohli ने बनाया रोहित शर्मा के बाद NZ को निपटाने का प्लान, जानिए यहां

हाल ही में पूर्व ऑलराउंडर मदन लाल से पूछा गया कि क्या रहाणे मुंबई टेस्ट     में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा  होंगे । तो इस पर   उन्होंने कहा कि मुझे  ऐसा नहीं लगता । श्रेयस अय्यर ने दोनों पारियों में बहुमूल्य  रन बनाए और  फिर पुजारा ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने रन बनाए हैं ।उन्होंने  भले ही बड़े  शतक  नहीं बनाए हों,  लेकिन  पुजारा   विकेट पर टिके रहे और रन बनाए हैं। , हालांकि रहाणे के बारे में  ऐसा नहीं कहाय जा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि  इसलिए मुझे लगता है कि अगर आपको बदला करना  है तो केवल  एक ही व्यक्ति है  जिसकी जगह  विराट ले सकते हैं, वह हैं, अजिंक्य रहाणे।

Virat Kohli

Share this story