Samachar Nama
×

Big Breaking IPL 2022 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने किसी  भी खिलाड़ी को नहीं किया रिटेन

srh--11011

क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क।।  सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2022 के लिए   किसी   भी खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया है । हैदराबाद की टीम ने सभी  खिलाड़ियों को रिलीज  करके अपने  पर्स में 90 करोड़ बचा लिए हैं।  हैदराबाद अपनी इस रकम के साथ    नीलामी में    खिलाड़ियों खरीद सकेगी।

IPL 2022 Retention गौतम गंभीर ने CSK के चुने ये 4 खिलाड़ी, धोनी को ही किया बाहर
 


SRH के मालिक ने कैसे की उनकी बेइज़्ज़ती मुझे बिना कारण बताए टीम से निकाल दिया, वॉर्नर

  बता दें कि बीसीसीआई ने  नियम के  मुताबिक सभी 8 फ्रेंचाईजियों को  30 नवंबर तक चार -चार खिलाडियों को रिटेने करने का मौका दिया गया था। सनराइजर्स हैदराबाद ने  सोशल मीडिया पर  जो मैसेज लिखा है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसने किसी भी खिलाड़ी को  रिटेन नहीं किया  है।  आईपीएल 2022 के  रिटेन हुए खिलाडी़ की लिस्ट आज रात  को जारी  की जाएगी।

खत्म होने वाला था Team India के इस  खलाड़ी का करियर, फिर ऐसे की वापसी 

SRH---1111111.JPG

 हैदराबाद ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, हम सालों तक टीम के लिए  योगदान वाले खिलाड़ियों को  धन्यवाद देना चाहते हैं। यह अलविदा नहीं  है। हम ऑक्शन से कुछ खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर सकते हैं। गौरतलब हो कि आईपीएल  2021 के तहत सनराइजर्स हैदराबाद  फ्रेंचाईजी में काफी उठापठक  देखने को मिली थी।  

जानिए कब किया जाएगा IPL 2022 Mega Auction का आयोजन, बड़ी जानकारी आई सामने

IPL 2021 सबसे तेज भारतीय गेंदबाज: SRH के उमरान मलिक ने IPL 2021 की सबसे तेज गेंद फेंकने के सारे रिकॉर्ड तोड़े

टीम के खराब  प्रदर्शन के बाद  फ्रेंचाईजी ने डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटा दिया था। वहीं इसके बाद केविन विलियमसन को  कप्तानी सौंपी गई। हालांकि केन विलियमसन की कप्तानी में भी हैदराबाद का खराब प्रदर्शन जारी रहा। ख़बरों में यह बात पहले से चल रही थी कि डेविड वॉर्नर ने   सनराइजर्स हैदराबाद से अलग होने का फैसला लिया है। किसी भी  खिलाड़ी को  रिटेन ना करने के बाद   सनराइजर्स हैदराबाद की टीम  नीलामी  में नई टीम  तैयार करेगी।ऐसे में माना जा रहा है कि  वह मेगा ऑक्शन में नए  खिलाड़ियों पर बोली लगा सकती है।

IPL 2021 SRH vs MI

Share this story