Samachar Nama
×

खत्म होने वाला था Team India के इस  खलाड़ी का करियर, फिर ऐसे की वापसी 
 

ashwin TEST TEAM

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में  सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले  तीसरे गेंदबाज बनने के बाद आर अश्विन चर्चा में हैं ।  अश्विन ने टेस्ट में  हरभजन सिंह   के  417 विकेटों का रिकॉर्ड भी तोड़ा है। बड़ी उपलब्धि हासिल करने के बाद आर अश्विन  खुलासा करते हुए बताया  उन्हें डर था कि पिछले साल कोरोना महामारी के कारण उपजी परिस्थितियों के बीच उनका करियर  खत्म हो जाएगा।

जानिए कब किया जाएगा IPL 2022 Mega Auction का आयोजन, बड़ी जानकारी आई सामने
 


बीसीसीआई के वेबसाइट के दिए गए   इंटरव्यू में  आर अश्विन ने श्रेयस अय्यर से बात की।अश्विन ने कहा कि ‘ईमानदारी से कहूं तो कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच मेरे जीवन और मेरे करियर में पिछले कुछ साल से जो कुछ हो रहा था, मुझे पता नहीं था कि टेस्ट क्रिकेट फिर खेलूंगा या नहीं।

IPL Retention जानिए क्या है नियम, कितने खिलाड़ियों को किया जा सकता है रिटेन

अश्विन ने साथ ही कहा कि    मैंने क्राइस्टचर्च में 29 फरवरी 2020  से शुरु हुआ   आखिरी टेस्ट नहीं खेला, । मैं दोराहे पर था   कि दोबारा  टेस्ट  खेल सकूंगा  या नहीं।    अश्विन ने आगे कहा , मेरा  भविष्य क्या है। क्या मुझे टेस्ट  टीम में जगह मिलेगी क्योंकि मैं वही  प्रारूप में खेल रहा था।

IND vs NZ क्या Ajinkya Rahane होंगे टीम इंडिया से बाहर, हेड कोच द्रविड़ ने दिया ये बयान

ईश्वर दयालु है और अब हालात बिल्कुल बदल गए।अश्विन ने  न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तहत  खेलते हुए अपने टेस्ट क्रिकेट में   419  विकेट कर लिए हैं। हरभजन सिंह के नाम  टेस्ट में  417 विकेट दर्ज हैं और अश्विन ने  भज्जी का रिकॉर्ड  ध्वस्त कर दिया  है। बता दें कि  बता दें कि अश्विन  जैसा प्रदर्शन कर रहे हैं उसके हिसाब से  भारतीय टीम को भी फायदा पहुंचाया रहे हैं।

Share this story