क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के लिए सभी टीमों द्वारा रिटेन होने वाले खिलाड़ियों की घोषणा मंगलवार 30 नवंबर को कर दी जाएगी। वैसे हम आपको बताने जा रहे हैं कि रिटेंशन के क्या नियम हैं और कितना पैसा खर्च फ्रेंचाईजी कर सकती हैं। आईपीएल की सभी 10 टीमें रिटेंशन प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगी।
IND vs NZ क्या Ajinkya Rahane होंगे टीम इंडिया से बाहर, हेड कोच द्रविड़ ने दिया ये बयान

हर टीम चार खिलाड़ियों को रिटेन करेगी, वहीं दो नई टीमें अहमदाबाद और लखनऊ 3-3 खिलाड़ी ले सकेंगी।सभी पुरानी आठ टीमें चार-चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, इनमें दो भारतीय और कम से कम एक विदेशी होना जरूरी होगा। यह टीमों के हाथों में होगा , वह कैप्ड या अनकैप्ड किन को रिटेन करती हैं।
IND vs NZ कानपुर टेस्ट ड्रॉ होने पर जानिए क्यों Shane Warne ने Team India पर खड़े किए सवाल

दो नई टीमें रिटेंशन के तहत 2 भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी को चुन सकती हैं।कोई टीम चार खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहती है तो वह पहले खिलाड़ी पर 16 करोड़, दूसरे पर 12 करोड़ और तीसरे पर 8करोड़ रूपए , वहीं चौथे पर 4 करोड़ खर्च कर सकती है। तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली टीम पहले पर 15 करोड़, दूसरे पर 11 करोड़ रुपए और तीसरे पर 7 करोड़ रूपए में रिटेन में खर्च कर सकती है।
IPL में एकओवर में 5 छक्के जड़ने वाले इस स्टार क्रिकेटर ने रचाई शादी, सामने आई PHOTOS

अगर कोई टीम दो खिलाड़ी को रिटेन करती है तो वह पहले पर 14 करोड़ और दूसरे पर 10 करोड़ खर्च कर सकती है। पुरानी टीमों के द्वारा रिटेन किए खिलाड़ियों के बाद नई टीमों खिलाड़ियों को चुन सकती हैं। बता दें कि सभी टीमों से रिलीज होने वाले खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में जाएंगे। आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन होना पर है जहां कई खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगती नजर आ सकती है।


