Samachar Nama
×

IPL में  एकओवर में 5 छक्के जड़ने वाले इस स्टार क्रिकेटर ने रचाई शादी, सामने आई PHOTOS
 

Rahul Tewatia ridhi pannu-11

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। राजस्थान रॉयल्स  के  स्टार  ऑलराउंडर  राहुल तेवतिया ने शादी कर ली है । उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर  वायरल हुई हैं। बता  दें कि राहुल तेवतिया ने आईपीएल 2020 में पंजाब के खिलाफ  एक ओवर में  लगातार पांच छक्के जड़कर सुर्खियों बटोरी थीं।

Ashes 2021-22 Ben Stokes को अभ्यास में लगी चोट, कप्तान जो  रूट ने दिया ये बयान
 

 राहुल  तेवतिया ने   रिद्धि पन्नू से शादी  कि है, दोनों ही   इस साल ही फरवरी के महीने  में  सगाई की थी। तब सगाई की भी तस्वीरें सामने आईं थीं और अब दोनों विवाह बंधन में बंध  गए हैं। राहुल और रिद्धि  की शादी में कई  क्रिकेटर शामिल हुए। टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत, नीतिश राणा और युजवेंद्र चहल जैसे  कई स्टार   इस  जोड़ी को बधाई देने पहुंचे।

IPL RCB का चौंकाने वाला फैसला, Virat Kohli के अलावा सिर्फ ये खिलाड़ी और होगा रिटेन
 

आपको बता दें कि राहुल तेवतिया    हरियाणा  के   रहने वाले हैं । वह दाएं हाथ के स्पिनर और  बाएं हाथ से  मौका पड़ने पर विस्फोटक बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।2013-14 में  राहुल तेवतिया ने   प्रथम  श्रेणी क्रिकेट  का आगाज किया था।  हाल ही में वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी   में आंध्रे प्रदेश के खिलाफ 25 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली।

IPL 2022 रिटेंशन जानिए कब और कहां देखने को मिलेगा LIVE स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट

राहुल तेवतिया को  इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई थी लेकिन उन्होंने डेब्यू का मौका नहीं मिला है। आईपीएल 2022 से पहले  ज्यादातर टीमें  खिलाड़ियों को रिलीज करने  वाली हैं। राजस्थान रॉयल्स भी तेवतिया  को रिटेन नहीं करने वाली है। राहुल तेवतिया को मेगा ऑक्शन में जाना होगा, जहां कई टीमें उन पर बड़े दांव लगा सकते हैं।राहुल तेवतिया   को एक प्रतिभावान  खिलाड़ी माना जाता है और वह किसी भी टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं।
 

Share this story