Samachar Nama
×

IPL RCB का चौंकाने वाला फैसला, Virat Kohli के अलावा सिर्फ ये खिलाड़ी और होगा रिटेन
 

RCB1-1-1

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।   30 नवंबर आखिरी दिन है, जब आईपीएल के अगले सीजन के लिए रिटेन  किए खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया जाएगा। रिपोर्ट्स में तो   ज्यादार  टीमों के उन  खिलाड़ियों के नाम आ गए हैं जो रिटेन होने  वाले हैं। ख़बरों की माने तो आरसीबी के लिए रिटेन होने वाले दो खिलाड़ियों का नाम आ गया है।

IPL 2022 रिटेंशन जानिए कब और कहां देखने को मिलेगा LIVE स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट
 


RCB के लिए बडा दुखद दिन, एबी डिविलियर्स ने हर तरह की क्रिकेट से किया रिटायरमेंट का ऐलान, तो टुटा कोहली का दिल 

रिपोर्ट में दो खिलाड़ियों के नाम दावा किया गया है जिन्हें आरसीबी  रिटेन कर  सकती है ।पहला नाम    विराट कोहली का  है, वहीं  दूसरा  नाम ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का । आईपीएल 2021 के तहत ग्लेन मैक्सवेल ने  शानदार प्रदर्शन किया था, उन्होंने 14 वें सीजन में  513 रन ठोके थे ।

IND VS NZ कानपुर टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद  भड़के भारतीय फैंस, सोशल मीडिया पर जमकर निकाली भड़ास

Virat Kohli AB de Villiers SAD

मैक्सवेल ने  साबित कर दिया था कि वह आरसीबी के लिए  महत्वपूर्ण  खिलाड़ी हैं और  यही वजह है कि   टीम को  उनका रिटेन कर रही है । आरसीबी के बाकी दो  खिलाड़ियों के नाम पर भी चर्चा होनी है। इनमें तेज गेंदबाज हर्षल और स्टार   लेग   स्पिनर युजवेंद्र चहल भी  शामिल है।

भारत के लिए Test क्रिकेट में बड़ा कारनामा करने के बाद Ravichandran Ashwin ने दिया ये बयान

Virat Kohli AB de Villiers SAD

हर्षल ने आईपीएल 2021 में  32 विकेट लिए थे और पर्पल कैप अपने नाम की थी और ऐसे में उन्हें  रिटेन  करने में बारे में टीम सोच सकती है।वहीं   युजवेंद्र  चहल  भी   आसीबी के महत्वपूर्ण    खिलाड़ी होंगे। बता दें कि अगले सीजन  के लिए सभी टीमों को  चार  खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमति दी गई है । आरसीबी विदेशी खिलाड़ी के रूप में मैक्सवेल को रिटेन करेगी। वैसे भी एबी डीविलियर्स    क्रिकेट  के सभी  प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं और वह आरसीबी टीम के साथ नहीं रहेंगे।आरसीबी ने अब  तक एक बार भी खिताब नहीं जीता है।

Glen Maxwell

Share this story