Samachar Nama
×

IND VS NZ कानपुर टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद  भड़के भारतीय फैंस, सोशल मीडिया पर जमकर निकाली भड़ास
 

1--1--111-11-1-1IND VS NZ 11111;

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच  ड्रॉ के साथ खत्म हुआ है।दोनों  टीमों के बीच कानपुर  के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भिड़ंत हुई। मुकाबले में जीत के लिए भारतीय टीम ने   जोर तो लगाया , लेकिन  सफलता नहीं मिली। न्यूजीलैंड की टीम   ने दूसरी पारी में 9 वां विकेट टिम साऊदी के रूप में गंवाया था।  

भारत के लिए Test क्रिकेट में बड़ा कारनामा करने के बाद Ravichandran Ashwin ने दिया ये बयान
 


IND VS NZ-1-1-1-111.png

कीवी टीम का स्कोर 9 विकेट पर 155   था  और टीम की जीत लगभग पक्की  थी क्योंकि भारतीय गेंदबाजों को 9-10 ओवर में एक विकेट और लेना था। टीम इंडिया को जीत तक पहुंचने  से रोका न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र  और एजाज पेटल ने ।  उन्होंने आखिरी 52 गेंदों में अपना विकेट बचाए रखा।

IND vs NZ  Virat Kohli किस खिलाड़ी की जगह  दूसरे टेस्ट  में खेलेंगे , जानिए अजिंक्य रहाणे का जवाब

कानपुर  टेस्ट  ड्रॉ होने के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस मायूस हैं और  उन्होंने अपनी भड़ास सोशल मीडिया पर निकाली है। पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स से लेकर फैंस ने  सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स शेयर किए हैं।  भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। ऐसे  में टेस्ट सीरीज   जीतने का फैसला अब  दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच से होगा।

IND vs NZ 1st Test कानपुर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद जानिए  क्या कुछ बोले कप्तान Ajinkya Rahane

  भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच    3 दिसंबर से खेला जाएगा।आखिरी टेस्ट  मैच के तहत भी दोनों टीमों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट  सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है।दोनों टीमों की निगाहें ही अब टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज  करने पर रहने वाली हैं।

null

Share this story