Samachar Nama
×

भारत के लिए Test क्रिकेट में बड़ा कारनामा करने के बाद Ravichandran Ashwin ने दिया ये बयान

भारत के लिए Test क्रिकेट में बड़ा कारनामा करने के बाद Ravichandran Ashwin ने दिया ये बयान

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आर अश्विन ने कानपुर टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया। वह सोमवार को हरभजन सिंह को पछाड़कर  भारत के लिए  सर्वाधिक  टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए। अश्विन ने अपने 80 वें टेस्ट मैच में यह कमाल किया। इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने के बाद अश्विन ने चौंकाने वाला बयान दिया है।

IND vs NZ  Virat Kohli किस खिलाड़ी की जगह  दूसरे टेस्ट  में खेलेंगे , जानिए अजिंक्य रहाणे का जवाब
 


आश्विन ने मैच के  बाद कहा ,  इस उपलब्धि  पर  कुछ  खास महसूस नहीं हो रहा है ।   ये  उपलब्धि है जो  आती रहेंगी, यह अच्छा है । जब से राहुल भाई  ने पदभार  संभाला है। वह कहते रहते हैं कि आप कितने विकेट लेते हैं, 10 साल में कितने रन बनाते हैं । आपको यह याद नहीं रहेगा।     अश्विन ने साथ ही कहा कि यह यादे हैं जो  मायने रखती हैं  ।

IND vs NZ 1st Test कानपुर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद जानिए  क्या कुछ बोले कप्तान Ajinkya Rahane

IND VS NZ Ashwin -11

इसलिए मैं चाहता हूं कि अगले  तीन -चार वर्षों में कुछ खास यादों के साथ आगे बढ़ूं। भारत और न्यूजीलैंड के  बीच कानपुर टेस्ट मैच में रोमांचक भिड़ंत  देखने को मिली । मैच आखिरी दिन तक चला। टीम इंडिया जीत के  बेहद  करीब थी। अगर  भारतीय गेंदबाज एक  विकेट और लेते  तो मैच जीत सकते थे पर ऐसा हुआ नहीं।

IND vs NZ ड्रॉ मैच के बाद हेड कोच Rahul Dravid ने किया ऐसा काम, जीत लिया फैंस का दिल 

Ashwin TEST-1

 टीम इंडिया ने  न्यूजीलैंड के  सामने  284 रनों का लक्ष्य रखा था। कीवी टीम आखिरी दिन  का खेल  खत्म होने तक 9 विकेट पर  165 रन बनाने में कामयाब रही। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज  का दूसरा मैच 3 दिसंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों की निगाहें आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होंगी।

Ashwin TEST

Share this story

Tags