IND vs NZ कानपुर टेस्ट ड्रॉ होने पर जानिए क्यों Shane Warne ने Team India पर खड़े किए सवाल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा । भारत जीत से महज एक कदम दूर रह गई । कीवी बल्लेबाज रचिन रविंद्र और एजाज पटेल ने क्रीज पर टिककर भारत के जबड़े से जीत छीन ली । एक समय में ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम आसानी मैच जीत जाएगी , लेकिन आखिरी की 50 गेंदों भारतीय गेंदबाज कीवी टीम का अंतिम विकेट नहीं ले सके।
IPL में एकओवर में 5 छक्के जड़ने वाले इस स्टार क्रिकेटर ने रचाई शादी, सामने आई PHOTOS

मैच के ड्रॉ होने के बाद टीम इंडिया की रणनीति पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान स्पिनर शेन वॉर्न ने भी भारतीय टीम की रणनीति पर सवाल खड़े किए। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, कि बहुत हैरानी भरा है कि टीम इंडिया ने नई गेंद नहीं ली, जब गेंद उपलब्ध थी ।
Ashes 2021-22 Ben Stokes को अभ्यास में लगी चोट, कप्तान जो रूट ने दिया ये बयान

यह चौंकाने वाला है कि वह अभी भी पुरानी गेंद से गेंदबाजी कर रहे हैं । पुरानी गेंद , जबकि लाइट और ओवर दोनों हाथ से निकल रहे हैं। इस पर विचार ? बता दें कि शेन वॉर्न ने यह ट्वीट आखिरी सेशन के दौरान किया था अब यह तेजी से वायरल हो रहा है। भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 284 रनों का लक्ष्य रखा ।
IPL RCB का चौंकाने वाला फैसला, Virat Kohli के अलावा सिर्फ ये खिलाड़ी और होगा रिटेन

कीवी टीम लक्ष्य पीछा करते हुए 9 विकेट खो चुकी थी लेकिन भारतीय टीम उसे ढेर नहीं कर पाई। मैच ड्रॉ होने के साथ ही सीरीज दोनों टीमों के बीच बराबरी पर रही है। अब दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच से ही तय होगा कि कौन सी टीम सीरीज अपने नाम करेगी। भारत- न्यूजीलैंड के बीच 3 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।

Very surprised India didn’t take the new ball when it was available !!!! Strange they are still bowling with the old ball as light and overs running out !!!!!! Thoughts ?
— Shane Warne (@ShaneWarne) November 29, 2021
null

