Samachar Nama
×

IND vs NZ क्या Ajinkya Rahane होंगे टीम इंडिया से बाहर, हेड कोच द्रविड़ ने दिया ये बयान
 

IND vs NZ पहले ही टेस्ट में फेल रहे भारतीय कप्तान Ajinkya Rahane, अब टीम इंडिया में जगह बचानी मुश्किल

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। अजिंक्य रहाणे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। कानपुर में खेले  गए पहले टेस्ट मैच के तहत भी  रहाणे के बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले।ऐसे में सवाल  है कि क्या अजिंक्य रहाणे  भारतीय  टीम से बाहर हो सकते हैं। दरअसल  न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से विराट कोहली की  वापसी होने वाली है।

IND vs NZ कानपुर टेस्ट ड्रॉ होने पर जानिए क्यों Shane Warne ने Team India पर खड़े किए सवाल 
 


IND vs NZ, आवेश खान ने किया खुलासा, बताया हेड कोच Rahul Dravid खिलाड़ियों की गलतियों से कैसे निपटते हैं

 और ऐसे में प्लेइंग इलेवन से अजिंक्य रहाणे को  बाहर होना पड़ सकता है। अजिंक्य रहाणे की खराब फॉर्म  पर  हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी बड़ा बयान दिया है।कानपुर टेस्ट मैच के बाद  हेड  कोच द्रविड़ से पूछा गया कि क्या रहाणे की मौजूदा फॉर्म टीम की चिंता बढ़ाने वाली है तो उन्होंने कहा कि इसके लिए ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है जाहिर है कि  आप चाहेंगे कि अजिंक्य  आपके लिए अधिक रन बनाए,
IPL में  एकओवर में 5 छक्के जड़ने वाले इस स्टार क्रिकेटर ने रचाई शादी, सामने आई PHOTOS
 

rahul dravid

वह खुद भी ऐसा ही  चाहते होंगे। राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि , रहाणे एक प्रतिभाशाली  खिलाड़ी हैं और उन्होंने  पिछले कई सालों  में  भारत के लिए टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया है । वह उन लोगों में से एक हैं जिनके पास टैलेंट  और अनुभव  दोनों है। यह बस एक मैच की बात है, वह इसे जानते हैं  ।

Ashes 2021-22 Ben Stokes को अभ्यास में लगी चोट, कप्तान जो  रूट ने दिया ये बयान
IND vs ENG: इस दिग्गज ने बताया, Ajinkya Rahane की विफलता का क्या है कारण

और हम भी इस बात  को समझ रहे हैं। दूसरे टेस्ट मैच से  विराट कोहली के  वापसी होने पर किसे बाहर किया जाएगा, इस पर   द्रविड़ ने कहा ,  फिलहाल, हमने यह तय नहीं किया है हमारी प्लेइंग इलेवन क्या होगी। हमारा ध्यान आज सिर्फ  कानपुर टेस्ट पर ही है । जब हम मुंबई जाएंगे, तो कंडीशंस को परखेंगे  और उपलब्ध खिलाड़ियों की फिटनेस की जानकारी जुटाने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचेंगे।कोहली भी टीम के साथ जुड़ने वाले हैं । इसलिए हमें उनसे भी बात करनी होगी। इसके बाद ही कोई फैसला लेना होगा।

ENG के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले  Ajinkya Rahane ने  भारतीय महिला टीम को दिए बल्लेबाजी के टिप्स

Share this story

Tags