Samachar Nama
×

WhatsApp, Facebook और Instagram हुए बंद तो KL Rahul ने Twitter पर ऐसे किया रिएक्ट
 

WhatsApp, Facebook और Instagram हुए बंद तो KL Rahul ने Twitter पर ऐसे किया रिएक्ट

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  पंजाब किंग्स के कप्तान केएल   राहुल ने  व्हाएट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के  डाउन होने के बाद  ट्विटर  पर  अपना रिक्शन दिया । बता दें कि बीते दिन  रात को अचानक ही  पूरी दुनिया  में व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम  डाउन हो गया और जिसके चलते   यूजर परेशान हो गए थे।  

IPL 2021 Delhi Capitals के खिलाफ MS Dhoni की बल्लेबाजी पर मचा बवाल, उठ गए बड़े सवाल 

KL-1-1

हालांकि इस दौरान ट्विटर की सेवाएं चालू थीं। व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन होने पर   केएल राहुल ने    ट्विटर पर लोगों से पूछा कि  वह अपने खाली समय में  क्या कर रहे हैं ? केएल राहुल ने ट्विटर पर लिखा, तो फिर सभी  लोग अपने खाली समय   के साथ क्या कर रहे  हैं? केएल राहुल का यह ट्विटर जमकर वायरल हो   गया है और इस पर फैंस  ने कुछ मजेदार  कमेंट्स भी किए ।

IPL 2021 CSK को मात देकर  Points Table  में टॉप पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स  

KL Rahul PBKS 88.jpg

बता  दें कि  केएल राहुल इन दिनों आईपीएल 2021 में अपना जलवा  दिखा रहे हैं। राहुल  की टीम के प्लेऑफ  में पहुंचने पर संकट के बादल हैं।केएल राहुल  इस सीजन के तहत  बतौर कप्तान भले ही कुछ कमाल ना कर सकें हों लेकिन बल्लेबाज के तौर पर यह सीजन  उनके लिए  काफी बढ़िया  रहा । राहुल ने 12 पारियों में  52.80 की  औसत से  कुल 528 रन बनाए हैं।

IPL 2021 DC VS CSK  अंबाती रायडू ने जड़ा अर्धशतक,चेन्नई ने दिया को दिया 137 रनों का  लक्ष्य

KL RAHUL

राहुल ने इस दौरान 129.09  के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और पांच पचासे जड़े। केएल राहुल ने इस सीजन के तहत सबसे ज्यादा रन बनाकर  ऑरेंज कैप होल्डर हैं।केएल राहुल   बचे हुए मैचों में   बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो  ऑरेंज कैप को अपने साथ बरकरार  रख सकते हैं।वैसे पंजाब की टीम   भी प्लेऑफ में पहुंचने की कोशिश रहने वाली है।

KL Rahul PBKS 88.jpg


 

Share this story