IPL 2021 DC VS CSK अंबाती रायडू ने जड़ा अर्धशतक,चेन्नई ने दिया को दिया 137 रनों का लक्ष्य
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 के 50 वें मैच के तहत दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच भिड़ंत हो रही है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के तहत दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
National T20 Cupके मैच में Babar Azam ने खोया आपा , गुस्से में मैदान पर की ऐसी हरकत, वायरल हुआ VIDEO

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स ने अंबाती रायडू के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 136 रन बनाने का काम किया। अंबाती रायडू ने चेन्नई के लिए 43 गेंदों में 5 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 55 रनों की पारी खेली । वहीं रॉबिन उथप्पा ने 19 गेंदों में 19 रनों की पारी खेली ।
ENG के खिलाफ Test सीरीज का क्या रहा परिणाम , Rohit Sharma ने दिया ये जवाब

इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने 27 गेंदों में 18 रन बनाए। वहीं रितुराज गायकवाड़ ने 13 और फाफ डुप्लेसिस ने 10 रन की पारी खेली। दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स के लिए अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।वहीं एनरिच नॉर्त्जे , आवेश खान और आर अश्विन ने 1-1 विकेट लिए। बता दें कि दिल्ली और चेन्नई मौजूदा सीजन के तहत 18-18 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच चुकी है।
IPL 2021, DC VS CSK दिल्ली और कोलकाता के बीच घमासान, देखें टीमों की प्लेइँग XI

पर इस मैच के तहत दिल्ली कैपिटल्स जीत दर्ज करके अंक तालिका में टॉप पर पहुंचना चाहेगी। फिलहाल रन रेट अच्छी होने की वजह से चेन्नई प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद है जबकि दिल्ली कैपिटल्स दूसरे स्थान पर मौजूद है। चेन्नई ने वैसे आज के मैच के तहत दिल्ली के खिलाफ ज्यादा बड़ा लक्ष्य नहीं रखा है।माना जा रहा है कि दिल्ली के पास यहां जीत दर्ज करने का मौका होगा।


