Samachar Nama
×

ENG के खिलाफ Test सीरीज का क्या  रहा परिणाम , Rohit Sharma ने दिया ये जवाब

virar rohit

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  इंग्लैंड   के   खिलाफ खेली गई  टेस्ट सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच    कोरोना की वजह से रद्द  कर दिया गया था। सीरीज  के  आधिकारिक  परिणाम को लेकर  भ्रम की स्थिति रही है। टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे थी और  मैनचेस्टर में खेला जाने वाला आखिरी टेस्ट मैच  रद्द हो गया था।

IPL 2021, DC VS CSK दिल्ली और कोलकाता के बीच घमासान, देखें टीमों की प्लेइँग XI
 


IND VS ENG TEST SAD

भारत और इंग्लैंड के बीच  खेली गई टेस्ट सीरीज का क्या  परिणाम  रहा  इसको लेकर रोहित शर्मा ने बयान दिया है। रोहित शर्मा का कहना है कि  उनकी नजर  में  भारत ने  पांच मैचों की  सीरीज में 2-1 से जीत मिली है। बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय   खेमे में कोरोना की एंट्री हुई थी। सबसे पहले   हेड कोच रवि शास्त्री कोरोना पॉजिटिव निकले थे, वहीं  इसके बाद  टीम के सपोर्ट स्टाफ के सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकल आए  थे।

IPL 2021, DC vs CSK  , Live Streaming  कब -कहां और किस चैनल पर  दिल्ली-चेन्नई को मैच देख सकते हैं लाइव

rohit test1-1-11-1-1--

 टीम इंडिया के फिजियो भी  कोरोना पॉजिटिव   हो गए थे और इसके बाद  भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान पर नहीं  उतरने का  फैसला लिया था और अंत में बीसीसीआई और ईसीबी ने   चर्चा के बाद मैनचेस्टर में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट मैच को रद्द कर दिया था। रोहित शर्मा  से इस सीरीज के बारे में पूछा गया कि   रोहित ने     खेल सामग्री बनाने वाले  एडिडास की ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा , मुझे नहीं पता कि  आधिकारिक रूप से क्या फैसला   रहेगा , लेकिन हमने अच्छा प्रदर्शन किया और  मेरी नजर में  हमने 2-1 से सीरीज जीती है।

T20 World Cup के मैचों  के टिकटों की बिक्री हुई शुरु,  इतनी रखी गई है कीमत

Rohit Sharma

गौरतलब हो कि इंग्लैंड दौरे पर रोहित  शर्मा का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था।रोहित इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के बाद सीरीज में दूसरे सबसे   सफल बल्लेबाज रहे ।उन्होंने चार मैचों में  52.57 की औसत  के  368 रन बनाए  और  सलामी बल्लेबाज  के रूप में विदेशी सरजमीं  पर अपना पहला शतक जड़ा ।उन्होंने  इसके अलावा  दो और अर्धशतक जड़े ।

virat test sad

Share this story