Samachar Nama
×

T20 World Cup के मैचों  के टिकटों की बिक्री हुई शुरु,  इतनी रखी गई है कीमत

भारतीय टीम से T20 WC के लिए तेज हुई इस खिलाड़ी को बाहर करने की मांग

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20विश्व कप  17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में शुरु होने जा  रहा है। टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले फैंस के लिए अच्छी ख़बर आई है ।टी 20 विश्व कप के मैचों के लिए टिकटों की ब्रिकी  भी शुरु हो गई है। टी 20 विश्व कप  के मैचों के लिए  ऑनलाइन ब्रिकी शुरु हो गई है।

IPL 2021 KKR vs SRH शाकिब अल हसन ने कोलकाता के लिए की शानदार वापसी, डायरेक्ट थ्रो से बदल डाला मैच-VIDEO
 


T20 World Cup

इस बार टी 20विश्व कप   में  45 मैच खेले जाएँगे।विश्व कप के ज्यादा मैच  यूएई के दुबई , अबु धाबी और शारजाह के मैदान पर खेले जाएंगे। इसके अलावा ओमान में भी कुछ मैचों का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि टी 20विश्व कप का  पहला मैच 1 अक्टूबर को   ओमान की राजधानी  मस्कट में खेला जाएगा।

Birthday Special छोटे से करियर में Rishabh Pant का धमाल,  जानिए भारतीय विकेटकीपर के तीन बड़े रिकॉर्ड

T20 World Cup

टी 20विश्व कप में इस बार 16 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं। ओमान में खेले जाने वाले  मुकाबलों की टिकटों का सबसे कम  दाम 10 ओमानी रियाल यानि  करीब 1900 रूपए रखा गया है।वहीं    यूएई में खेले जाने वाले मैच में  टिकट का दाम  सबसे कम  30 दिरहम यानि   600  रुपए रखा गया है। बता दें कि दुबई  में  करीब  70  फीसदी दर्शकों की  स्टेडियम में एंट्री की इजाजत होगी ।

IPL 2021 KL Rahul ने जड़ा  101 मीटर  लंबा गगनचुंबी छक्का ,   VIDEO देख होंगे हैरान 

T20 World Cup

 अबु धाबी में   भी सोशल डिस्टेंटसिंग नियमों का पालन करते हुए  स्टेडियम  में आकर मैच देख सकेंगे। ओमान की राजधानी मस्कट में जो मैच खेले    जाने हैं, वहां स्टेडियम में तीन हजार दर्शक आ सकेंगे। बता दें कि टी  20 विश्व कप  में  भारत को अपने पहले मैच के तहत    24 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ंना है।टी 20 विश्व कप के  मैचों का इंतेजार फैंस बेसब्री  से कर रहे हैं।

TEAM INDIA

Share this story