Samachar Nama
×

IPL 2021 KKR vs SRH शाकिब अल हसन ने कोलकाता के लिए की शानदार वापसी, डायरेक्ट थ्रो से बदल डाला मैच-VIDEO
 

KKR vs SRH Shakib Al Hasan -1-

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  आईपीएल 2021 में बीते दिन  केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को  6 विकेट से मात देकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने का काम किया । दोनों  टीमों के बीच खेला गया मुकाबला काफी रोमांचक रहा है।   बता दें कि  इस मुकाबले का सबसे बड़ा टर्निंग  प्वाइंट  था    हैदराबाद के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन का  रन आउट होना है।

Birthday Special छोटे से करियर में Rishabh Pant का धमाल,  जानिए भारतीय विकेटकीपर के तीन बड़े रिकॉर्ड
 


Shakib Al Hasan IPL 77.jpg

विलियमसन  21 गेंदों पर  26 रन बनाकर रन आउट  हुए।इस मैच में  वापसी करने वाले  शाकिब अल हसन ने ऐसा डायरेक्ट  थ्रो लगाया, जिसने पूरे मैच का पासा पलट  डाला। बता दें कि  हैदराबाद की  पारी में   16 रनों तक जेसन रॉय और रिद्धिमान साहा  पवेलियन लौट चुके थे ।इसके बाद केन विलियमसन  और प्रियम गर्ग      ने मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की ।

IPL 2021 KL Rahul ने जड़ा  101 मीटर  लंबा गगनचुंबी छक्का ,   VIDEO देख होंगे हैरान 

Shakib Al Hasan IPL 77.jpg

विलियमसन  20 गेंद पर 26 रन बनाकर  क्रिज पर टिकते दिख रहे थे लेकिन इसके बाद शाकिब अल हसन ने अपने ओवर में शानदार फील्डिंग करते हुए ऐसा डायरेक्ट थ्रो लगाया कि  केन विलियमसन   को पवेलियन लौटना पड़ा ।इस तरह हैदराबाद ने अपना तीसरा विकेट गंवाया और  फिर टीम  वापसी नहीं कर सकी।

IPL 2021 DC vs CSK दिल्ली और चेन्नई  के बीच होगी टक्कर, जानें पिच रिपोर्ट,  मौसम और मैच प्रेडिक्शन

Shakib Al Hasan IPL 77.jpg

हैदराबाद की  टीम 20 ओवर में  8 विकेट पर 115 रन ही बना सका ।वहीं इसके वजाब में केकेआर के बल्लेबाजों को भी जीत के लिए  संघर्ष  ,करना  पड़ा ।  कोलकाता के लिए शुभमन गिल ने  57 रनों की पारी खेलकर टीम को  लक्ष्य तक पहुंचाने में योगदान दिया।केकेआर अगर ऐसा ही शानदार प्रदर्शन जारी रखती हैतो  फिर प्लेऑफ का टिकट  भी ले सकती है।

Shakib Al Hasan IPL 77.jpg

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

Share this story