IPL 2021 KL Rahul ने जड़ा 101 मीटर लंबा गगनचुंबी छक्का , VIDEO देख होंगे हैरान
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2021 के 48 वें मैच के तहत पंजाब किंग्स को आरसीबी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में 165 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम एक समय में जीतती हुई नजर आ रही थी लेकिन आखिरी ओवर में विकेट गंवाने की वजह से उसके हाथ से जीत फिसल गई।
IPL 2021 DC vs CSK दिल्ली और चेन्नई के बीच होगी टक्कर, जानें पिच रिपोर्ट, मौसम और मैच प्रेडिक्शन

पंजाब को 6 रन के मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा। किंग्स के लिए मयंक अग्रवाल ने 57 रनों की तो वहीं कप्तान केएल राहुल ने 39 रनों की पारी खेली। केएल राहुल ने अपनी इस पारी के दम पर शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया। केएल राहुल ने अपनी इस पारी के दौरान ही मोहम्मद सिराज की गेंद पर ऐसा छक्का जड़ा जिसकी चर्चा है।
IPL 2021 DC vs CSK दिल्ली और चेन्नई के बीच भिड़ंत, जानिए कैसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI

सिराज की गेंद पर राहुल ने 101 मीटर लंबा छक्का जड़ा और गेंद को स्टेडियम के बाहर भेज दिया।केएल राहुल के बल्ले से निकला छक्का इस सीजन का दूसरा सबसे लंबा सिक्स रहा है। केएल राहुल ने पंजाब की पारी के तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर सिराज द्वारा फेंकी गई स्लोवर गेंद को पढ़ लिया और जबरदस्त प्रहार किया ।
IPL 2021 Dinesh Karthik ने रचा इतिहास, बल्लेबाजों के इस खास क्लब में हुए शामिल

केएल राहुल द्वारा खेला गया, यह शॉट स्टेडियम पार कर गया और बॉल 101 मीटर दूर जाकर गिरी ।राहुल का यह शॉट देखकर गेंदबाज सिराज भी हैरान रह गए । पंजाब के कप्तान ने अपनी 39 रनों की पारी में 35 गेंदों का सामना किया और एक चौका और दो छक्के लगाए। राहुल ने मयंक के साथ ही मिलकर पहले विकेट के लिए 1 रन जोड़े और टीम को तूफानी शुरुआत दी ।पर चहल ने 16 वें ओवर में मयंक को आउट कर बाजी पलट दी थी।

It's OUTTA here! 🔥 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) October 3, 2021
Long, high, mighty & MAXIMUM! 💪 💪@PunjabKingsIPL captain @klrahul11 sent one packing & how! 👌 👌 #VIVOIPL #RCBvPBKS
Watch it here 🎥 👇https://t.co/UaqBPILizl

