Samachar Nama
×

IPL 2021 DC vs CSK दिल्ली और चेन्नई के बीच  भिड़ंत, जानिए कैसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI
 

DC vs CSK

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्।। आईपीएल 2021 में सोमवार को   50 वें मैच  के तहत  दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स  के बीच भिड़ंत होगी।   दोनों टीमों के बीच मुकाबला  दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में   खेला जाएगा। दिल्ली और चेन्नई  का  मौजूदा सीजन के तहत यह 13 वां मुकाबला होगा। बता दें कि  चेन्नई और दिल्ली का मौजूदा सीजन के तहत  शानदार प्रदर्शन रहा है और दोनों ही टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।
 IPL 2021 Dinesh Karthik  ने रचा इतिहास, बल्लेबाजों के इस खास क्लब में हुए शामिल
 

CSK0-1-1

 दोनों टीमों के     प्वाइंट्स टेबल में    18-18 अंक हैं।रन रेट के आधार पर  जहां चेन्नई सुपरकिंग्स   प्वाइंट्स  टेबल में टॉप पर मौजूद है,वहीं  दिल्ली कैपिटल्स दूसरे स्थान पर है। आईपीएल 2021 सीजन के  तहत चेन्नई  और दिल्ली के बीच दूसरी बार आमना -सामना होगा। इससे पहले जब दोनों टीमों के बीच टक्कर हुई थी तब दिल्ली ने चेन्नई की टीम को  7 विकेट से धूल चटाई थी ।

T20 में Babar Azam ने बनाया World Record,   क्रिस गेल और विराट कोहली को  पछाड़ा 

CSK011910101-1-11-2

अब सीएसके अपनी इस  हार का बदला   लेने की  फिराक  में होगी।वहीं दोनों टीमों के दरमियान आईपीएल में खेले गए   24 मैचों की बात  की  जाए तो इनमें चेन्नई सुपरकिंग्स का पलड़ा भारी रहा है। चेन्नई ने  अपने खेले 15 मैचों में जीत हासिल की है जबकि   दिल्ली ने  9  के तहत जीत दर्ज की ।

IPL 2021 के Playoff में पहुंची ये तीन टीमें, जानिए Points Table का हाल 

IPL 2021, KKR vs DC

दोनों  के पिछले  पांच मैचों में    दिल्ली कैपिटल्स हावी रही है।दिल्ली कैपिटल्स को जहां तीन मैचों में  तो वहीं  चेन्नई को दो  मुकाबलों के तहत जीत मिली। दिल्ली कैपिटल्स  ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस  को मात दी थी। दिल्ली ने अच्छा प्रदर्शन किया  है  और ऐसे में चेन्नई के खिलाफ आज के मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शायद ही कोई बदलाव करे।वहीं  दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स को  पिछले मैचमें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ   7 विकेट से हार  मिली थी । धोनी की टीम की निगाहें अब जीत की  लय में लौटने पर होंगी। पिछले मैच में  दीपक चाहर और  ड्वेन ब्रावो को   चेन्नई ने   आराम दिया था लेकिन अब इन खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है।

DC-1-11

संभावित प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स 
ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीवन स्मिथ, श्रेयस अय्यर, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, अवेश खान, एनरिक नॉर्टजे।

चेन्नई सुपर किंग्स 
एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, सैम करन/ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, केएम आसिफ/दीपक चाहर, जोश हेजलवुड।
 

Share this story