Samachar Nama
×

T20 में Babar Azam ने बनाया World Record,   क्रिस गेल और विराट कोहली को  पछाड़ा 
 

BABAR AZAM

  क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टी 20 क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर  विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। वह टी 20  में सबसे तेज   सात हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर ने   पाकिस्तान में जारी नेशनल टी 20 कप   के एक मुकाबले  में नाबाद 59 रन बनाकर यह उपलब्धि अपने  नाम की ।

IPL 2021 के Playoff में पहुंची ये तीन टीमें, जानिए Points Table का हाल 
 


BABAR AZAM

उन्होंने इस मामले में  धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल और भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ा है।नेशनल टी 20 कप में   बाबर आजम ने सेंट्रल पंजाब की ओर से खेलते हुए  49 गेंदों   में  नाबाद 59 रन बनाए, इस दौरान  5 चौके और दो छक्के लगाए। बाबर की टीम ने  साउदर्न पंजाब को 7 विकेट से मात देने का काम किया।  

IPL 2021 शुभमन गिल के अर्धशतक के दम पर KKR ने SRH को दी 6 विकेट से मात
 


azam

बता दें कि बाबर आजम ने      187 पारियों में  7 हजार रन का  आंकड़ा पार  किया   और इससे पहले यह विश्व रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम  था । उन्होंने सबसे कम  192 पारियों में ऐसा किया था  ।वहीं विराट कोहली ने 122 पारियों के साथ यह  कारनामा किया था। वैसे बाबर आजम के ओवर ऑल टी 20 करियर की बात की जाए तो उनका  शानदार  रहा है।
महान खिलाड़ी ने Babar Azam की बल्लेबाजी में निकाली बड़ी खामी, दिया बड़ा बयान

बाबर आजम ने   टी 20   क्रिकेट में अब तक 196 मैचों  की  187 पारियों में खेलते हुए छह शतक और    59 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने अब तक  65 बार  50  से अधिक रन की पारी खेली  है। बाबर आजम के बल्ले से  122 रनों की सबसेबड़ी पारी निकली है।  बाबर आज के टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात की जाए तो वह  61 मैच   56  पारियों में   47 की औसत से  2204 रन बना चुके हैं।

IPL 2021, KKR vs SRH सनराइजर्स हैदराबाद ने केकेआर के सामने रखा 116 रनों  का लक्ष्य
 

Babar Azam की बढ़ी मुश्किलें , इस मामले के तहत कोर्ट ने दिया FIR दर्ज करने का आदेश

Share this story