Samachar Nama
×

IPL 2021, KKR vs SRH सनराइजर्स हैदराबाद ने केकेआर के सामने रखा 116 रनों  का लक्ष्य
 

kkr vs srh

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। रविवार को आईपीएल 2021 में  39 वें मैच के तहत   केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत हो रही है। दुबई में  खेले जा रहे इस मैच के तहत   सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। हैदराबाद की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में  8 विकेट पर 115 रन बनाए।

IPL 2021 RCB ने लिया प्लेऑफ का टिकट, Punjab Kings  को रोमांचक मैच में हराया

kkr---111--11-2411111.JPG

हैदराबाद के लिए कोई भी बल्लेबाज आज यहां बड़ी पारी नहीं खेल पाया और इसी वजह से टीम  एक बड़ा  स्कोर नहीं खड़ कर पाई। हैदराबाद के लिए   कप्तान केन विलियमसन ने   21गेंदों में   26 रनों की पारी खेली ।वहीं    अब्दुल समद ने  18 गेंदों में 25 रन बनाए।  इसके अलावा प्रियम गर्ग ने  31 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली।

IPL 2021, KKR VS SRH  कोलकाता-पंजाब ने क्या  किए बदलाव,जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11 
 


kkr---111--11-2411111.JPG

दूसरी ओर  कोलकाता की ओर से   बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली ।कोलकाता के लिए  टिम साऊदी  ,शिवम मवी और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए। वहीं शकिब अल हसन ने एक विकेट लिया। हैदराबाद की टीम  पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है।ऐसे में वह मुकाबला अब गंवा भी देती है तो उसे कोई  ज्यादा नुकसान नहीं होगा।

IPL 2021, KKR VS SRH  सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला 

kkr---111--11-2411111.JPG

पर केकेआर  के लिए इस मैच के तहत करो या मरो की जंग है। कोलकाता को   अगर प्लेऑफ में पहुंचना है  और अंक तालिका में चौथे   पायदान पर जगह पक्की करना हो तो  हर हाल में जीत  दर्ज करना होगी। बता दें कि अंक तालिका में  अब तक तीन टीमें  चेन्नई, दिल्ली और बैंगलोर  क्वालीफाई कर चुकी हैं लेकिन चौथी टीम कौन सी होगी कुछ कहा नहीं जा सकती है।केकेआर के पास भी चौथी टीम बनने का मौका है।

kkr---111--11-2411111.JPG

Share this story