Samachar Nama
×

IPL 2021, DC VS CSK दिल्ली और कोलकाता के बीच घमासान, देखें टीमों की प्लेइँग XI

IPL 2021, DC VS CSK

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 में दिल्ली  कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच भिड़ंत हो रही है। मुकाबला दुबई  इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। दिल्ली  ने मैच में टॉस जीतकर पहले  गेंदबाजी का फैसला लिया  है। आज यहां दोनों टीमें मुकाबले में मजबूत  प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरी हैं ।

IPL 2021, DC vs CSK  , Live Streaming  कब -कहां और किस चैनल पर  दिल्ली-चेन्नई को मैच देख सकते हैं लाइव
 


IPL 2021 DC vs CSK

दिल्ली और चेन्नई मौजूदा सीजन के तहत शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में पहुंची चुकी है।  दिल्ली और चेन्नई के बीच रोमांचक भिड़ंत   देखने को मिल सकती है। पुराने आंकड़ों पर गौर किया जाए तो चेन्नई का पलड़ा दिल्ली पर भारी रहा है।दोनों टीमों के बीच अब तक   24 बार भिड़ंत  हुई है । इन मैचों में से 15 के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स ने बाजी मारी है  तो वहीं 9 मैचों  में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत दर्ज की है।

T20 World Cup के मैचों  के टिकटों की बिक्री हुई शुरु,  इतनी रखी गई है कीमत

CSK011910101-1-11-2

 वैसे पिछले पांच मैचों की बात की जाए तो  सीएसके पर दिल्ली कैपिटल्स का पलड़ा भारी रहा है।दिल्ली ने पिछली 5 भिड़ंत में 3-2 से बाजी अपने नाम की । इस सीजन के तहत ही  चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स दूसरी बार भिड़ेंगी। दोनों टीमों के बीच दुबई में इससे पहला वाला मैच दिल्ली ने अपने नाम किया था।

Birthday Special छोटे से करियर में Rishabh Pant का धमाल,  जानिए भारतीय विकेटकीपर के तीन बड़े रिकॉर्ड

DC-1-11

चेन्नई के  ओपनर बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ ने पिछले  मैच  में  60 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली  थी और वह   दिल्ली के लिए मुसीबत बन सकते हैं। दिल्ली की टीम में स्टीव स्मिथ  की वापसी से बल्लेबाजी मजबूत हुई है। एक तरह से दोनों टीमें मजबूत है लेकिन  आज के मैच के तहत कौन किस पर भारी पड़ेगा , यह नहीं कहा जा सकता ।

dc--1

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w/c), रिपल पटेल, अक्षर पटेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, अवेश खान, एनरिक नॉर्टजे
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (w/c), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेज़लवुड

Share this story