Samachar Nama
×

National T20 Cupके मैच में Babar Azam ने खोया आपा ,  गुस्से में मैदान पर की ऐसी हरकत, वायरल हुआ VIDEO

 Babar Azam

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  पाकिस्तान में नेशनल टी 20 कप खेला जा रहा है, जहां खिलाड़ियों के जलवा   देखने को मिल रहे हैं।   पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं।इस  बीच बाबर आजम का   एक वीडियो सामने  आया है जिसमें वह मैच के  दौरान गुस्से में मैदान पर  अपना आपा खोते नजर आ रहे हैं।

ENG के खिलाफ Test सीरीज का क्या  रहा परिणाम , Rohit Sharma ने दिया ये जवाब
 


 Babar Azam

बाबर आजम को     इतना गुस्से आया कि उन्होंने   पिच पर ही अपना  बैट  दे मारा । बाबर ने नॉर्दन   के खिलाफ  मुकाबले में ऐसा किया । इमाद वसीम की गेंद पर रन  नहीं बना पाने के बाद उन्होंने  पिच के कोने में बैट मारा ।बाबर  आजम का ये वीडियो सोशल  मीडिया पर वायरल हो रहा है।

IPL 2021, DC VS CSK दिल्ली और कोलकाता के बीच घमासान, देखें टीमों की प्लेइँग XI

 Babar Azam

हालांकि गजब बात ये है कि बाबर आजम ने इस मैच में शतक लगाया लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम ये मैच हार गई। बाबर को  मैच के तीसरे ओवर में उस वक्त गुस्सा आया   जब वो इमाद की गेंद पर ठीक से नहीं खेल पाए ।  पारी के तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर इमाद वसीम ने बाबर आजम को  पैरों की  ओर गेंद फेंकी जिसे वो खेल नहीं पाए।

IPL 2021, DC vs CSK  , Live Streaming  कब -कहां और किस चैनल पर  दिल्ली-चेन्नई को मैच देख सकते हैं लाइव

 Babar Azam

इसके बाद बाबर  आजम पिच के कोने पर  में गए और उन्होंने  पूरी ताकत से पिच पर बैट मारा । बाबर आजम की  इस हरकत को देखकर  कमेंटेटर को हंसी आ गई। वैसे  मुकाबले में बाबर आजम ने शानदार शतक ठोका । उन्होंने  63 गेंदों में नाबाद 105 रन बनाए। बाबर आजम ने अपनी पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाए। आजम की इस पारी के दम पर सेंट्रल पंजाब 200 रनों का तक पहुंची लेकिन फिर भी उसे हार मिली ।  नॉर्दन के लिए हैदर अली ने 53  गेंदों  नाबाद 91 रन बनाकर टीम को  जीत दिलाई।

BABAR AZAM

Share this story