क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 में बीते दिन दिल्ली कैपिटल्स का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से हुआ। इस मैच के तहत ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने 3 विकेट से जीत दर्ज की । मुकाबले में चेन्नई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर 5 विकेट पर 136 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 7 विकेट खोकर दो गेंद शेष रहते जीत का लक्ष्य अपने नाम कर लिया।

बता दें कि जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है।दिल्ली की टीम के 13 मैचों में 10 जीत के साथ 20 अंक हो गए हैं। दिल्ली के बराबर फिलहाल इस सीजन में किसी टीम के इतने अंक नहीं हैं। वहीं दूसरी चेन्नई सुपरकिंग्स हार के साथ दूसरे स्थान पर खिसक आई है और उसके 18 अंक ही हैं।

बता दें कि आईपीएल 2021 में अब तक तीन टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं जिनमें दिल्ली कैपिटल्स ,चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शामिल हैं। अब फिलहाल चौथी टीम का नाम फाइनल होना बाकी है और इसके बाद ही तय होगा कि प्लेऑफ में कौन सी चार टीमें उतरेंगी।आईपीएल 2021 के तहत प्लेऑफ के रेस रोमांचक है।

चौथे स्थान के लिए केकेआर, पंजाब किंग्स , मुंबई इंडियंस के बीच प्रमुख रूप से टक्कर हैं।माना जा रहा है कि कुछ और मुकाबलों के बाद स्थिति साफ हो जाएगा।8 अक्टूबर तक ही आईपीएल 2021 के लीग मैच खेले जाने हैं और इसके बाद प्लेऑफ शुरु होंगे।इस बार देखना दिलचस्प रहने वाली है कि कौन सीटीम खिताब अपने नामकरती है।



