Samachar Nama
×

Team India क्या नहीं जाएगी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर , जानिए  Virat Kohli का जवाब 

Virat Kohli

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। कोरोना वायरस  के  ओमीक्रॉन वैरिएंट के सामने आने  के बाद टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर संकट के बादल हैं।  टीम इंडिया को  8या  9 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होना है । ख़बर है कि  टीम इंडिया  के इस दौरे को एक हफ्ते के लिए टाला जा सकता है । बता दें कि भारत  को  दक्षिण अफ्रीका दौरा    का आगाज 17 दिसंबर से करना होगा।

IND vs NZ  आखिरी टेस्ट मैच से पहले Wriddhiman Saha की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट
 


Kohli Ravi Shastri

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत को पहले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। वहीं इसके बाद इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वहीं इसके आखिर में चार टी 20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। कोरोना की  वजह से टीम इंडिया की टेंशन बढ़ी हुई है और सवाल है कि  वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी या नहीं । 

Ashes Series 83 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुका यह कंगारू विकेटकीपर अब करने वाला है टेस्ट डेब्यू

Virat Kohli IND VS ENG

इस बीच अब इस मामले में   कप्तान विराट कोहली का बयान भी आ गया है। विराट कोहली  ने गुरुवार को कहा  कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे को लेकर  अगले कुछ दिन में तस्वीर साफ होने की उम्मीद है ।   न्यूजीलैंड के खिलाफ  आखिरी टेस्ट मैच से पहले विराट कोहली ने मीडिया से बात की और कहा कि , हम बीसीसीआई से बात कर रहे हैं।

IND vs NZ 2nd Test कब-कहां और किस चैनल पर देख सकते हैं दूसरे टेस्ट मैच की LIVE स्ट्रीमिंग 

Rohit Sharma ने बताया टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद क्या होगा Virat Kohli का रोल

हमें और स्पष्टता की जरूरत है और उम्मीद है कि अगले कुछ दिन में तस्वीर साफ हो जाएगी। राहुल  भाई ने सभी सीनियर खिलाडियों से बात की है।  यह जरूरी है कि हम किसी कन्फयूज  में नहीं रहे । हम सामान्य हालात में नहीं खेल रहे हैं। हमने टीम के सभी सदस्यों से बात की है। टेस्ट मैच खेलने  से हमारा फोकस  नहीं हटेगा चाहे जो भी कुछ  भी हो लेकिन  हम मामलों में  स्पष्टता चाहते हैं । हम नहीं चाहते कि ऐसा कुछ हो जहां हमें कुछ पता ही नहीं रहे।

t20 world cup virat kohli

Share this story