Samachar Nama
×

Ashes Series 83 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुका यह कंगारू विकेटकीपर अब करने वाला है टेस्ट डेब्यू
 

Ashes Series

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  ऑस्ट्रेलिया ने  इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए  टीम का ऐलान कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज  के  रूप में एलेक्स कैरी को  शामिल किया गया है। कंगारू टेस्ट टीम में  एलेक्स कैरी ने टिम पेन की जगह ली है।

IND vs NZ 2nd Test  मुंबई में खेला जाएगा आखिरी टेस्ट,  जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
 


एलेक्स कैरी     ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले हैं । अब तक   उन्होंने  45 वनडे और  38 टी 20 मैच खेले हैं । एलेक्स  कैरी को  83 अंतर्राष्ट्रीय  मैचों के बाद टेस्ट डेब्यू का मौका मिला है। कंगारू  टीम के चैयरमैन जॉर्ज बेली ने कहा , एलेक्स सीमित ओवर क्रिकेट में नेशनल टीम का लंबे वक्त से हिस्सा हैं ।

IND vs NZ 2nd Test कब-कहां और किस चैनल पर देख सकते हैं दूसरे टेस्ट मैच की LIVE स्ट्रीमिंग 

खासतौर से वनडे टीम  का । वो बेहतरीन क्रिकेटर  और इंसान हैं जो टीम की ताकत बढ़ाएंगे । ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में जगह बनाने के वो पूरे हकदार हैं। एलेक्स कैरी  टेस्ट डेब्यू करने वाले   361 वें  खिलाड़ी  होंगे । कैरी ने  ऑस्ट्रेलिया की घरेलू  शेफील्ड शील्ड में   पिछले 2 सीजन  में   50 के औसत से रन बनाए हैं।

IND VS NZ इस कीवी खिलाड़ी ने भरी हुंकार, Team India को हराने का किया दावा 
 

बता दें कि एलेक्स कैरी को टिम पेन की जगह टीम में मौका मिला है ।  टिम पेन ने  महिला सहकर्मी को  अश्लील मैसेज भेजने के मामले में    टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी और बतौर  विकेटकीपर एशेज सीरीज खेलने की  इच्छा जताई थी। हालांक उन्होंने   बाद में क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया। एलेक्स कैरी के पास खुद  को साबित करने का  अच्छा मौका रहने वाला है। बता दें कि  ऑस्ट्रेलिया  और इंग्लैंड केबीच  प्रतिष्ठित एशेज सीरीज  का आगाज  8 दिसंबर से होगा।

Share this story