Samachar Nama
×

IND vs NZ 2nd Test कब-कहां और किस चैनल पर देख सकते हैं दूसरे टेस्ट मैच की LIVE स्ट्रीमिंग 

IND vs NZ 2nd Test Live Streaming 3

क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।। भारत और  न्यूजीलैंड के बीच  दूसरे  और आखिरी टेस्ट मैच के तहत   शुक्रवार   3 दिसंबर से भिड़ंत होगी। भारत और न्यूजीलैंड के  बीच मुकाबला   मुंबई के वानखेड़े मैदान  पर भारतीय समय  के हिसाब से दोपहर    1.30 बजे से  खेला जाएगा। वहीं मुकाबले में टॉस करीब    आधे घंटे पहले हो जाएगा।दूसरे टेस्‍ट मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु और स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ चैनल पर देख सकते हैं।

IND VS NZ इस कीवी खिलाड़ी ने भरी हुंकार, Team India को हराने का किया दावा 
 


IND vs NZ 2nd Test Live Streaming --1.jpg

इसके अलावा भारत और न्यूजीलैंड मैच की   लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार  पर देख सकते हैं।मैच से जुड़े ताजा अपडेट के लिए समाचारनामा डॉटकॉम को  फॉलो कर  सकते हैं। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड  के बीच कानपुर  के ग्रीन पार्क  स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच के तहत भिड़ंत हुई  थी।  

Omicron वैरिएंट ने बढ़ाई  दहशत, एक हफ्ते के लिए टल सकता है Team India का दक्षिण अफ्रीका दौरा 

IND vs NZ 2nd Test Live Streaming --1.jpg

दोनों टीमों के बीच खेला गया  मैच  ड्रॉ रहा था। भारत  और न्यूजीलैंड दोनों टीमों की निगाहें अब    मुंबई  टेस्ट मैच में  जीत दर्ज करके  सीरीज अपने नाम करने पर रहने वाली हैं । बता दें कि   मुंबई टेस्ट मैच से   कप्तान विराट कोहली की वापसी हो  रही है। टीम इंडिया दूसरे टेस्ट मैच के तहत काफी  मजबूत नजर आएगी।

IND vs NZ  जानिए मुंबई टेस्ट के लिए Virat Kohli की कप्तानी में कैसा होगा Team India का Playing XI

IND vs NZ 2nd Test Live Streaming --1.jpg

 विराट कोहली के वापस लौटने के साथ ही दूसरे टेस्ट मैच के तहत  भारतीय  टीम बदलाव के साथ  उतर  सकती है। विराट  की वापसी के साथ ही किसी एक खिलाड़ी को तो बाहर होना ही होगा। तेज गेंदबाज  ईशांत  शर्मा, अजिंक्य  रहाणे और चेतेश्वर  पुजारा पर बाहर होने का खतरा है।

IND vs NZ 2nd Test Live Streaming --1.jpg

Share this story