Samachar Nama
×

IND vs NZ  जानिए मुंबई टेस्ट के लिए Virat Kohli की कप्तानी में कैसा होगा Team India का Playing XI
 

IND VS NZ-111

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  भारत  और  न्यूजीलैंड के बीच   मुंबई  के वानखेड़े मैदान पर  शुक्रवार  से  सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच  खेला जाएगा। भारतीय  टीम दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तहत बदलाव के साथ उतर सकती है।टी 20  विश्व कप  के बाद से छुट्टी पर चल रहे विराट कोहली   की मैदान पर  वापसी होगी।

IND vs NZ आखिरी टेस्ट में दबाव में होगी टीम इंडिया, न्यूजीलैंड के पास इतिहास रचने का मौका
 

IND VS NZ01-111.jpg

 नियमित कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व  में  ही भारतीय टीम मैदान पर  उतरेगी।  अजिंक्य रहाणे खराब  प्रदर्शन से जूझ रहे  हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ    कानपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में 35 और  दूसरी पारी में वह केवल 4 रन बना सके थे। रहाणे  को खराब  फॉर्म की वजह  से दूसरे टेस्ट मैच से बाहर किया जा सकता है।

IND vs NZ Ajinkya Rahane पर लटकी तलवार, क्या मिलेगा घर में पहला टेस्ट खेलने का मौका?

IND VS NZ01-111.jpg

इसके अलावा मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा   को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। अनुभवी तेज गेंदबाज    ईशांत शर्मा भी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और ऐसे में उन पर  भी  बाहर  होने का खतरा है । कप्तान  विराट कोहली ईशांत  को बाहर  करके युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को मौका दे सकते हैं।

Virat Kohli से छिनेगी वनडे कप्तानी, इन दो दिग्गजों के हाथ में आखिरी फैसला 

IND VS NZ01-111.jpg

पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी  में रिद्धिमान साहा ने शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन उन्हें मुकाबले में चोट लगी थी और इसलिए वह विकेटकीपिंग  करते नजर नहीं आए थे। साहा की चोट  अगर ठीक नहीं हुई होगी तो वह दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं।रिद्धिमान साहा कीजगह  केएस भरत  को   प्लेइंग इलेवन में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मौका दिया जा सकता है।केएस भरत युवा खिलाड़ी हैं और उन्हें भारत के भविष्य के रूप में देखा जा रहा है।

IND VS NZ0---1-11.jpeg

IND VS NZ0---1-11.jpeg

ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

 शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा /केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन,  मोहम्मद   सिराज, उमेश यादव

Share this story