Samachar Nama
×

IND vs NZ आखिरी टेस्ट में दबाव में होगी टीम इंडिया, न्यूजीलैंड के पास इतिहास रचने का मौका
 

IND vs NZ

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। भारत और न्यूजीलैंड के बीच   टेस्ट सीरीज का पहला मैच कानपुर  के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया था। यह मुकाबला ड्रॉ रहा था । वहीं अब दूसरा टेस्ट मैच  मुंबई के वानखेड़े  स्टेडियम में खेला जाएगा।  दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच से ही यह तय होने वाला है कि  भारत और न्यूजीलैंड में से कौन सी टीम सीरीज अपने नाम करेगी।

IND vs NZ Ajinkya Rahane पर लटकी तलवार, क्या मिलेगा घर में पहला टेस्ट खेलने का मौका?
 


PAK VS BAN TEST-1-11

मुंबई में होने वाले टेस्ट मैच के तहत भारतीय टीम पर जीत का दबाव होगा, वहीं  कीवी टीम के पास भी इतिहास रचने का मौका होगा।  कीवी टीम अगर मुंबई टेस्ट जीत लेती है तो  यह उसकी भारत में पहली जीत  होगी, जबकि    भारत  2012 के बाद  अपने ही घर में टेस्ट सीरीज गंवाएगा ।

Virat Kohli से छिनेगी वनडे कप्तानी, इन दो दिग्गजों के हाथ में आखिरी फैसला 

1--1--111-11-1-1IND VS NZ 11111;

 बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 11 टेस्ट सीरीज हुई हैं । इसमें से  भारत ने 9 जीती हैं , जबकि 2 टेस्ट मैच ड्र रहे हैं।कीवी टीम भारत में आज तक  टेस्ट  सीरीज नहीं जीती है । घर में न्यूजीलैंड के  खिलाफ हुई  3 टेस्ट  सीरीज भारत ने जीती हैं।

IND vs NZ मुश्किल में Virat Kohli, मुंबई टेस्ट में करना होगा ये काम, तब ही टलेगा संकट

IND vs NZ 1st Test, Kapil Dev ने Ravindra Jadeja पर की टिप्पणी, जडेजा की बैटिंग में सुधार लेकिन बॉलिंग में आई गिरावट

बता दें कि    2016 में 3 टेस्ट की सीरीज में भारत ने क्लीन स्वीप किया था । 2012  में 2 टेस्ट  का भी यही नतीजा रहा था । अब न्यूजीलैंड टीम के पास मुंबई टेस्ट  जीतकर बडा इतिहास रचने का मौका है। वैसे गौर किया जाए तो  वानखेड़े का मैदान न्यूजीलैंड के लिए  अच्छा साबित हुआ है। न्यूजीलैंड ने इस मैदान पर आखिरी टेस्ट 1988 में खेला था, जिसमें उसने भारत को 126 रन से हराया था। वहीं  भारत ने इस मैदान पर आखिरी  टेस्ट 2016 में खेला था।

IND VS NZ Axar Patel

Share this story