Samachar Nama
×

IND vs NZ Ajinkya Rahane पर लटकी तलवार, क्या मिलेगा घर में पहला टेस्ट खेलने का मौका?
 

IND vs NZ पहले ही टेस्ट में फेल रहे भारतीय कप्तान Ajinkya Rahane, अब टीम इंडिया में जगह बचानी मुश्किल

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। अजिंक्य रहाणे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और उन पर  टीम इंडिया से बाहर होने की तलवार लटकी हुई है । इस वर्ष   अजिंक्य  रहाणे    ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले  गए  12 टेस्ट मैचों की  21 पारियों में कुछ  खास नहीं कर पाए हैं।   कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच के तहत न्यूजीलैंड के खिलाफ अजिंक्य रहाणे के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी थी ।

Virat Kohli से छिनेगी वनडे कप्तानी, इन दो दिग्गजों के हाथ में आखिरी फैसला 
 


Ajinkya Rahane test-1-1

वह विराट कोहली की गैरमौजूदगी में   कप्तानी कर रहे थे। रहाणे  पहले टेस्ट में  बल्ले से टीम के लिए  कुछ खास नहीं कर सके, मुकाबला भी ड्रॉ के साथ खत्म हुआ है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब दूसरा और  सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जाएगा। इस मुकाबले के तहत अजिंक्य रहाणे को मौका दिया जाएगा या नहीं कुछ कहा नहीं जा सकता है।

IND vs NZ मुश्किल में Virat Kohli, मुंबई टेस्ट में करना होगा ये काम, तब ही टलेगा संकट

Aus vs Ind :  धोनी के बाद यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे कप्तान बने  Ajinkya Rahane

 विराट कोहली की भारतीय टीम में वापसी हो  रही है और ऐसे में किसी एक खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना होगा। माना जा रहा है  कि  अजिंक्य रहाणे को विराट  कोहली के लिए  प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ सकता है।   दूसरा टेस्ट मैच अजिंक्य रहाणे के   होमग्राउंड पर होने वाला है।

IND vs NZ मुंबई टेस्ट पर महासंकट, पहला दिन का खेल हो सकता रद्द, सामने आई वजह

IND vs ENG: दूसरे टेस्ट की पिच को लेकर उपकप्तान Ajinkya Rahane ने की बड़ी भविष्यवाणी

अजिंक्य रहाणे अब भी  अपने घरेलू मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेलने का इंतेजार  कर रहे हैं। बता दें कि    टेस्ट क्रिकेट में   2013 में डेब्यू करने वाले  अजिंक्य रहाणे ने अब तक  79 टेस्ट मैच  भारत के लिए खेले हैं लेकिन  उन्हें अब तक हमने होम ग्राउंड  मुंबई  में खेलने का मौका नहीं मिला है। 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ उनके पास खेलने का मौका था लेकिन  उंगुली फैक्चर की वजह  से वह सीरीज से बाहर हो गए थे। अब  पांच साल बाद एक बार फिर से उनके पास मौका है लेकिन  पिछले काफी वक्त से बल्ले से उनका खराब प्रदर्शन टीम इंडिया  के लिए भी मुसीबत है। इसी वजह से रहाणे पर टीम से बाहर होने का खतरा है।

IND vs ENG: इस दिग्गज ने बताया, Ajinkya Rahane की विफलता का क्या है कारण

Share this story