Samachar Nama
×

Virat Kohli से छिनेगी वनडे कप्तानी, इन दो दिग्गजों के हाथ में आखिरी फैसला 

Virat Kohli sad

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  विराट कोहली टी 20 विश्व कप  के बाद   भारत की टी 20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ चुके हैं। विराट के कप्तानी  छोड़ने के बाद बीसीसीआई  ने टी 20 प्रारूप की कप्तानी रोहित शर्मा को दिया जाने का काम किया। अब विराट कोहली से वनडे कप्तानी भी छीनी जा सकती है ।

IND vs NZ मुश्किल में Virat Kohli, मुंबई टेस्ट में करना होगा ये काम, तब ही टलेगा संकट
 


ICC ने चुनी बेस्ट इलेवन; Virat Kohli और Rohit Sharma समेत कोई भारतीय शामिल नहीं, जानिए किसे मिली कमान और पूरी लिस्ट

दरअसल   बीसीसीआई   वनडे और   टी20 का एक कप्तान ही चाहता है और यही वजह है कि विराट कोहली को वनडे कप्तानी भी छोड़नी होगी। विराट कोहली  भारत के सिर्फ टेस्ट कप्तान बने  रह सकते हैं। ख़बरों की माने तो विराट  के वनडे कप्तान बने रहने पर  फैसला इस  हफ्ते हो जाएगा।   भारत को   दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट  और टी 20   के  अलावा वनडे सीरीज खेलनी है ।

IND vs NZ मुंबई टेस्ट पर महासंकट, पहला दिन का खेल हो सकता रद्द, सामने आई वजह

Virat Kohli --6.jpg

ऐसे में  टीम का चयन जल्द होने वाला  और इसके बाद ही साफ हो जाएगा कि   विराट कोहली को वनडे कप्तानी दी जाती है या नहीं।बता दें कि बीसीसीआई   में एक गुट विराट कोहली को वनडे कप्तान बनाए रखने के समर्थन में तो वहीं दूसरा धड़ा   टी 20  और वनडे दोनों की कप्तानी एक ही खिलाड़ी को सौंपने के पक्ष में है।

IND VS NZ  वानखेड़े स्टेडियम में ऐसा है Team India का रिकॉर्ड, जानिए क्या न्यूजीलैंड पर मिलेगी जीत

t20 world cup virat kohli

अहम सवाल यह बना हुआ है  कि विराट कोहली की वनडे कप्तानी को लेकर बीसीसीआई के गुटो में टकराव हुआ तो इसका  नतीजा क्या निकलेगा ?विराट कोहली की वनडे कप्तानी पर  आखिरी फैसला  बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव  गांगुली और    बोर्ड के सचिव जय शाह को लेना  है। माना  जा रहा है कि  बहुत जल्द यह साफ होने वाला है कि विराट कोहली  वनडे के कप्तान  बने रहेंगे या नहीं।

Virat Kohli --6.jpg

Share this story