Samachar Nama
×

IND vs NZ  आखिरी टेस्ट मैच से पहले Wriddhiman Saha की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट

IND vs NZ 2nd Test, गर्दन में इंजरी के चलते Wriddhiman Saha के दूसरे टेस्ट खेलने पर संशय बरकरार

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। कानपुर में खेले  गए पहले टेस्ट मैच  के तहत न्यूजीलैंड के खिलाफ  रिद्दिमान साहा ने शानदार प्रदर्शन किया।  मैच की दूसरी पारी में साहा ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया था। हालांक मुकाबले में रिद्धिमान  साहा चोटिल भी हो गए थे जिसके बाद उन्हें विकेटकीपिंग भी करते हुए नहीं देखा गया था।

Ashes Series 83 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुका यह कंगारू विकेटकीपर अब करने वाला है टेस्ट डेब्यू


IND vs NZ 2nd Test, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में कप्तानी संभालेंगे Virat Kohli

पहले टेस्ट मैच के तहत    केएस भरत ने विकेटकीपिंग की थी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा  और आखिरी टेस्ट मैच   3 दिसंबर  से मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच से पहले सवाल है कि  रिद्धिमान साहा  की फिटनेस  कैसी है और क्या वह मुंबई टेस्ट मैच के तहत खेलेंगे।

IND vs NZ 2nd Test  मुंबई में खेला जाएगा आखिरी टेस्ट,  जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

wriddhiman saha--11

आखिरी टेस्ट मैच से पहले  कप्तान विराट कोहली ने    रिद्धिमान साहा की  फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया है।  विराट ने कहा कि   साहा गर्दन की ऐंठन से   उबर चुके हैं। विराट का यह भी मानना है  कि टीम  संयोजन   मौसम   देखते हुए  तैयार किया जाएगा। विराट ने कहा कि  मौसम को देखते हुए प्लेइंग इलेवन पर चर्चा करनी होगी   और उसी के अनुसार निर्णय लेना होगा ।

IND vs NZ 2nd Test कब-कहां और किस चैनल पर देख सकते हैं दूसरे टेस्ट मैच की LIVE स्ट्रीमिंग 
 

Wriddhiman Saha Sunrise Hyderbad प्लेयर प्रोफाईल

हमें ऐसे  गेंदबाजों को चुनना होगा , जो सभी परिस्थितियों के अनुकूल हो सकें क्योंकि अगले पांच दिनों में मौसम बदल सकता है। बता दें कि  विराट कोहली भी  छुट्टी के बाद भारतीय टीम में वापसी कर  कर रहे हैं। आखिरी टेस्ट मैच के तहत भारतीय टीम में बड़े बदलाव हो सकते हैं ।  विराट कोहली के आने से  किसी एक खिलाड़ी को बाहर होना होगा। वहीं  मयंक  अग्रवाल,  अजिंक्य रहाणे और ईशांत  शर्मा जैसे खिलाड़ियों पर  गाज गिर सकती है जिन्होंने   हाल ही में खराब प्रदर्शन किया है।साहा अगर पूरी तरह फिट हैं और मैदान पर  उतरने के लिए तैयार हैं तो फिर  युवा   केएस भरत को  डेब्यू का मौका नहीं मिल पाएगा।

wriddhiman-shah

Share this story