Samachar Nama
×

 Virat Kohli की खराब फॉर्म ने Team India की बढ़ाई  टेंशन,  इतने साल से नहीं आया शतक 

IND vs NZ LIVE, फैंस के लिए ‘विराट’ खबर, दो साल से शतक नहीं लगा सके Virat Kohli, साउथ अफ्रीका दौरे पर इस साल शतक लगाने का आखिरी मौका!

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की खराब फॉर्म जारी है । न्यूजीलैंड के खिलाफ  आखिरी टेस्ट मैच में भी विराट कोहली बड़ी पारी नहीं खेल सके। विराट कोहली ने टी 20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम में वापसी  की ,  उम्मीद की जा रही थी कि वह दमदार प्रदर्शन  करेंगे। पर ऐसा  हुआ नहीं।

NZ के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद  Ashwin ने बताया अपना अगला मिशन, कही ये बात
 


Virat Kohli

दूसरे टेस्ट  की पहली पारी में विराट  कोहली खाता नहीं खोल सके और दूसरी  पारी में  36 रन बना सके। बता दें कि लंबे समय से विराट कोहली की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई  और  उन्होंने आखिरी शतक 2019 में लगाया था। विराट ने   नवंबर  2019 में बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। इसके बाद से अब तक उन्होंने तीनों प्रारूप में   51 मैच खेले हैं।

क्या IPL टीम का कोच बनना पसंद करेंगे,  टीम इंडिया के पूर्व कोच Ravi Shastri ने दिया ये जवाब
 

Virat Kohli

इन मैचों में उन्होंने 39.70  की औसत से 2025 रन बनाए हैं,  लेकिन कोई भी पारी शतक में नहीं बदल पाई। 2019 के बाद से  अब तक उन्होंने सर्वाधिक 94 रनों की पारी खेली  टेस्ट क्रिकेट  में उनका सर्वाधिक स्कोर नवंबर 2019  के बाद केवल 74 रन रहा है।   विराट कोहली की खराब फॉर्म टीम इंडिया की टेंशन बढ़ाने का काम करती है।

IND vs NZ जीत के बाद ने Team India ने Ajaz Patel को दिया खास गिफ्ट, देखें PHOTOS
 

करे कोई और भरे कोई, मैच में दर्ज हुआ Virat Kohli के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड, गलती अंपायर की, भुगतान किया कोहली ने

बता दें कि भारत को  अब दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाना है । टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन वनडे और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सबसे पहले 17 दिसंबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।  दक्षिण अफ्रीका दौरे पर  भी विराट कोहली के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें रहने वाली हैं। विराट कोहली के बल्ले से अफ्रीका दौरे पर सेंचुरी आएगी या नहीं, कुछ कहा नहीं जा सकता है।

करे कोई और भरे कोई, मैच में दर्ज हुआ Virat Kohli के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड, गलती अंपायर की, भुगतान किया कोहली ने

Share this story