Samachar Nama
×

NZ के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद  Ashwin ने बताया अपना अगला मिशन, कही ये बात

ashwin TEST TEAM

 क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क।। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट  सीरीज में  आर अश्विन ने शानदार  प्रदर्शन करके दिखाया। भारत ने  आखिरी टेस्ट मैच जीतकर सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया। अश्वि्न ने मुंबई में खेले  गए   आखिरी टेस्ट मैच में घातक  गेंदबाजी की ।

क्या IPL टीम का कोच बनना पसंद करेंगे,  टीम इंडिया के पूर्व कोच Ravi Shastri ने दिया ये जवाब
 


ashwin

उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद    दिग्गज स्पिनर आर  अश्विन ने अपना  अगला मिशन भी बता दिया है।  आर अश्विन ने कहा , मैं दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाना चाहता हूं  और वहां सीरीज जीतना मेरा सपना  है। उन्होंने कहा कि भारत अभी दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है , लेकिन हमें  उम्मीद है कि  इस बार हम  वहां टेस्ट सीरीज जीतने में सफल जरूर रहेंगे।

IND vs NZ जीत के बाद ने Team India ने Ajaz Patel को दिया खास गिफ्ट, देखें PHOTOS

IND VS NZ Ashwin -11

बता दें कि भारतीय टीम   दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने  वाली  है । टीम इंडिया को  17 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका दौरे पर   तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। बता दें कि  आर अश्विन ने इस साल  अब तक शानदार प्रदर्शन किया है । वह  50 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं।

Team India से बाहर होंगे Ajinkya Rahane, कप्तान Kohli ने दिया चौंकाने वाला बयान

IND VS NZ Ashwin -11

इस साल  टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अश्विन दुनिया के पहले  गेंदबाज हैं। आपको बता दें कि अश्विन अपने करियर में चार  बार   50 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा कर  चुके हैं। उन्होंने   साल 2015, 2016 और 2017 में भी यह कमाल किया था। 


 

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ही आर अश्विन ने  घरेलू  सरजमीं  पर  30 टेस्ट विकेट लेने की बड़ी उपलब्धि अपने नाम की । वह  ऐसा कारनामा करने  वाले दुनिया के   चौथे गेंदबाज हैं । उनसे पहले मुथैया मुरलीधरन , जेम्स एंडरसन और अनिल कुंबले यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं।

Share this story