Samachar Nama
×

क्या IPL टीम का कोच बनना पसंद करेंगे,  टीम इंडिया के पूर्व कोच Ravi Shastri ने दिया ये जवाब

टीम इंडिया के हेड कोच से हटने के बाद Ravi Shastri को मिला नया प्रोजेक्ट, लीजेंड लीग के बने कमिश्नर

 क्रिकेट न्यूज डेस्क।। रवि शास्त्री ने हाल ही में टीम इंडिया का हेड कोच  पद छोड़ा है ।   उनके मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने सफल प्रदर्शन किया । बता दें कि   टीम इंडिया के हेड कोच   पद से हटने के बाद चर्चा है कि क्या रवि शास्त्री किसी   फ्रेंचाइजी के लिए कोचिंग देंगे।

IND vs NZ जीत के बाद ने Team India ने Ajaz Patel को दिया खास गिफ्ट, देखें PHOTOS
 

T20 World Cup के बाद Ravi Shastri की जगह टीम इंडिया के कोच बन सकते हैं यह दिग्गजT20 World Cup के बाद Ravi Shastri की जगह टीम इंडिया के कोच बन सकते हैं यह दिग्गजT20 World Cup के बाद Ravi Shastri की जगह टीम इंडिया के कोच बन सकते हैं यह दिग्गज

कई रिपोर्ट्स में  कहा गया था कि रवि शास्त्री आईपीएल  2022 के लिए नई  फ्रेंचाइजी  अहमदाबाद     से बतौर कोच जुड़ सकते हैं। पर अब रवि शास्त्री ने खुद इस बारे में बयान दिया है।  रवि शास्त्री ने एक इंटरव्यू   में कहा  , अगर पूछा जाए तो मैं 100 फीसदी  फ्रेंचाइजी कोच बनना पसंद करूंगा । प्रसारण का काम जरूर करूंगा।

Team India से बाहर होंगे Ajinkya Rahane, कप्तान Kohli ने दिया चौंकाने वाला बयान
 

“Am I There Only To Play Tabla?”: Shastri On “Rap On The Knuckles”

मुझे वहां   25 साल का अनुभव है और  मैंने दुनिया की यात्रा की है । इसके अलावा अब मुझे पता है कि आधुनिक खिलाड़ी कैसा सोचते हैं। रवि शास्त्री ने इंग्लैंड दौरे पर ही टीम इंडिया के हेड कोच पद से हटने का फैसला ले लिया था उनका कार्यकाल टी 20 विश्व कप  के बाद  खत्म हुआ है।

सिक्योरिटी गार्ड का बेटा Team India के लिए बना मैच विनर,  3 तिहरे शतक ठोककर रचा इतिहास
 

Ravi Shastri feels that COVID-19 pandemic is ‘Mother of All World Cups’

रवि  शास्त्री ने  अनिल कुंबले की जगह   ली थी और भारतीय टीम का हेड कोच का पद  साल 2017  में संभाला था। रवि शास्त्री   कोचिंग   का करियर शुरु करने से पहले बेहतरीन कॉमेंटेटर रहे हैं। ऐसे में वह इस क्षेत्र में एक बार फिर जा सकते हैं। रवि शास्त्री  आईपीएल  टीम के कोच बनते हैं या  नहीं, यह  तो देखने वाली बात रहती है।रवि शास्त्री वैसे  एक सफल कोच हैं और ऐसे में कोई भी टीम उन्हें अपने साथ  जरूर जोड़ना चाहेगी।

Team India head coach Ravi Shastri says welcome rest for Indian cricketers

Share this story