IND vs NZ जीत के बाद ने Team India ने Ajaz Patel को दिया खास गिफ्ट, देखें PHOTOS
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत ने न्यूजीलैंड को मुंबई टेस्ट मैच में 372 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है । मुकाबले में न्यूजीलैंड के गेंदबाज एजाज पटेल की चर्चा है क्योंकि उन्होंने टेस्ट मैच की पहली पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रचा। एजाज पटेल एक पारी में 10 विकेट लेने वाले टेस्ट क्रिकेट के 144 साल के इतिहास में तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।
Team India से बाहर होंगे Ajinkya Rahane, कप्तान Kohli ने दिया चौंकाने वाला बयान

एजाज पटेल भले ही अपनी टीम को जीत न दिला सके हों ,लेकिन उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से सलाम किया जा रहा है। बड़ी उपलब्धि हासिल करने पर एजाज पटेल को टीम इंडिया ने भी बड़ा तोहफा दिया है । टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने एक जर्सी पर हस्ताक्षर करके इस कीवी स्पिनर को दी ।
सिक्योरिटी गार्ड का बेटा Team India के लिए बना मैच विनर, 3 तिहरे शतक ठोककर रचा इतिहास

बीसीसीआई ने आधिकारिक ट्विटर अंकाउट से अश्विन और एजाज के एक इंटरव्यू की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में अश्विन एजाज को खास जर्सी देते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले भी एजाज की 10 विकेट की उपलब्धि पर विराट कोहली और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने खुद जाकर उन्हें बधाई दी थी।
IND VS SA साउथ अफ्रीका सीरीज से Ravindra Jadeja का पत्ता काट सकता है ये स्टार खिलाड़ी

विराट और द्रविड़ न्यूजीलैंड को डग आउट में गए थे और हां जाकर उन्हें एजाज को बधाई दी थी । सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल हुआ था।दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने एजाज को बड़ी उपलब्धि हासिल करने पर स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया था। एजाज पटेल अनिल कुंबले और जिम लेकर जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुए हैं जिन्होंने भी एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया था।

You just cannot miss this 🗣️ 🎥@ashwinravi99 & @AjazP in one frame 👍 👍
Stay tuned for this folks ⌛
Interview coming up soon on https://t.co/Z3MPyesSeZ#TeamIndia #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/mCzzMuQ7aZ
— BCCI (@BCCI) December 6, 2021

