Samachar Nama
×

IND vs NZ जीत के बाद ने Team India ने Ajaz Patel को दिया खास गिफ्ट, देखें PHOTOS

ajaz patel test

क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।। भारत ने न्यूजीलैंड को मुंबई  टेस्ट मैच में 372  रनों से  हराकर बड़ी जीत दर्ज की है । मुकाबले में   न्यूजीलैंड  के गेंदबाज  एजाज पटेल  की चर्चा है क्योंकि उन्होंने टेस्ट मैच की पहली पारी में 10 विकेट लेकर   इतिहास रचा। एजाज पटेल   एक पारी में   10 विकेट लेने वाले टेस्ट क्रिकेट के 144  साल के इतिहास में  तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।

Team India से बाहर होंगे Ajinkya Rahane, कप्तान Kohli ने दिया चौंकाने वाला बयान
 


ajaz patel test

एजाज पटेल  भले  ही अपनी टीम को जीत न दिला सके हों ,लेकिन उनके  शानदार प्रदर्शन    की वजह से सलाम किया जा रहा है। बड़ी उपलब्धि हासिल करने पर  एजाज पटेल को टीम इंडिया ने भी बड़ा तोहफा दिया है ।  टीम इंडिया   के सभी खिलाड़ियों ने एक जर्सी पर   हस्ताक्षर करके इस कीवी स्पिनर को दी ।

सिक्योरिटी गार्ड का बेटा Team India के लिए बना मैच विनर,  3 तिहरे शतक ठोककर रचा इतिहास

ajaz patel test

बीसीसीआई ने आधिकारिक ट्विटर  अंकाउट से  अश्विन और एजाज  के एक इंटरव्यू की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में  से एक तस्वीर   में अश्विन एजाज को खास जर्सी देते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले  भी एजाज की 10 विकेट की उपलब्धि  पर विराट कोहली और हेड कोच  राहुल द्रविड़  ने खुद जाकर उन्हें बधाई दी थी।

IND VS SA साउथ अफ्रीका सीरीज से  Ravindra Jadeja का पत्ता काट सकता है ये स्टार खिलाड़ी

ajaz patel test

विराट  और द्रविड़    न्यूजीलैंड को डग आउट में गए थे और हां जाकर उन्हें एजाज को बधाई दी थी । सोशल मीडिया पर भी  वीडियो वायरल हुआ  था।दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने  एजाज को बड़ी उपलब्धि हासिल करने पर स्टैंडिंग  ओवेशन  भी दिया था। एजाज पटेल   अनिल कुंबले और जिम लेकर जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुए हैं  जिन्होंने भी  एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया था।

ajaz patel test

Share this story