सिक्योरिटी गार्ड का बेटा Team India के लिए बना मैच विनर, 3 तिहरे शतक ठोककर रचा इतिहास
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा आज अपना 33 वां जन्मदिन मना रहे हैं। जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1988 को जामनगर के नवगाम घेड गांव में हुआ था। जडेजा एक गरीब परिवार से आते हैं , उनके पिता सिक्योरिटी गार्ड हुआ करते थे, जबकि मां नर्स थीं।
IND VS SA साउथ अफ्रीका सीरीज से Ravindra Jadeja का पत्ता काट सकता है ये स्टार खिलाड़ी

टीम इंडिया में एंट्री से पहले जडेजा ने अंडर 19 लेवल पर अपना जलवा दिखाया । वह दो बार अंडर 19 विश्व कप खेले। 2006 और 2008 में वह भारतीय टीम का हिस्सा रहे। 2008 में तो भारत ने खिताब भी अपने नाम किया था। जडेजा को 2006 में दिलीप ट्रॉफी से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला। वैसे रविंद्र जडेजा के करियर की पहली बड़ी उपलब्धि रणजी ट्रॉफी में आई, जब उन्होंने एक साल के अंदर तीन तिहरे शतक ठोक दिए ।
IND VS NZ टीम इंडिया ने रचा नया इतिहास, तोड़ा डाला अपना ही धांसू रिकॉर्ड

रविंद्र जडेजा ने नवंबर 2011 में पहली बार और फिर नवंबर 2012 और दिसंबर 2012 में दो तिहरे शतक जमाए। जडेजा रणजी ट्रॉफी में तीन तिहरे शतक जमाने वाले पहले और आज तक इकलौते बल्लेबाज बने । जडेजा को इस प्रदर्शन का ईनाम भी मिला था और उन्होने 2012 में टेस्ट डेब्यू किया।
IND vs NZ Ajaz Patel को प्लेयर ऑफ द मैच न चुने जाने पर हुआ बवाल , फैंस का फूटा गुस्सा

तब से रविंद्र जडेजा भारतीय टीम के लिए अहम खिलाड़ी हैं। रविंद्र जडेजा ने कई मौकों पर यह साबित किया है कि वह टीम इंडिया के लिए मैच विनर हैं। रविंद्र जडेजा का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा आईपीएल में भी जलवा रहा है। आईपीएल में जडेजा लंबे वक्त से चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा हैं। चेन्नई ने आईपीएल 2022 के लिए तो जडेजा को सबसे बड़ी रकम के साथ रिटेन किया है।


