Samachar Nama
×

Virat Kohli अपने करियर में फिर दोहरा सकते हैं इतिहास, कर देंगे ये बड़ा कारनामा
 

IND VS wi 2nd test, Ravindra Jadeja1111111111111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने 500 वें अंतर्राष्ट्रीय मैच में विराट कोहली ने बल्ले से धमाल मचाते हुए शतक जड़ दिया।विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट मैच में 121 रनों की पारी खेलकर कई बड़े रिकॉर्ड बना डाले। यही नहीं विराट कोहली के पास अपने करियर में इतिहास दोहराने का मौका रहने वाला है।बता दें कि विराट कोहली का मौजूदा समय में टेस्ट के तहत औसत 49.30 का है, वहीं वनडे और टी 20 में उनका औसत 50 से ज्यादा का है ।

Ravindra Jadeja भी कर गए बड़ा कारनामा, इस मामले में बनाया रिकॉर्ड
 

 IND vs WI Highlights Virat1111123311

अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे मैच में विराट कोहली को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है और वह और वह एक अच्छी पारी के साथ नॉटआउट जाते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में भी 50 के औसत को छू लेंगे।

धमाकेदार शतक जड़ने के बाद Virat Kohli ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कुछ कहा
 

Virat Kohli -1-1-1-11111

विराट कोहली अगर टेस्ट में 50 का औसत कर लेते हैं तो वह ऐसा करने वाले एक बार फिर दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन जाएंगे, जिनका औसत तीनों ही प्रारूप में 50 से ज्यादा का है।

Virat-1-11-1-11333

विराट ने इस मुकाम को हासिल कर लिया था , लेकिन पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में उनके प्रदर्शन में आई गिरावट के कारण उनका टेस्ट औसत भी 50 से नीचे आ गया था।  विराट कोहली फिर से यह मुकाम हासिल कर सकते हैं।गौरतलब हो कि विराट कोहली इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं । दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी के तहत भी वह बड़ी पारी खेल सकते हैं। बता दें कि दूसरे टेस्ट से पहले मैच में उन्होंने 76 रन की पारी खेली थी।

Test सीरीज खत्म होते ही कप्तानी छोड़ेगा ये दिग्गज, पूर्व क्रिकेटर ने किया चौंकाने वाला दावा
 

Virat 01---111112333

Share this story