Samachar Nama
×

Test सीरीज खत्म होते ही कप्तानी छोड़ेगा ये दिग्गज, पूर्व क्रिकेटर ने किया चौंकाने वाला दावा
 

aus

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज जारी है। चौथे टेस्ट मैच के तहत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड मजबूत स्थिति में दिख रही है।हालांकि फिलहाल टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम 2-1 से आगे चल रही है।

IND VS WI दो साल बाद टीम में वापसी करने वाले खिलाड़ी के साथ हुई नाइंसाफी, बेंच पर निकली पूरी सीरीज
 

Pat Cummins-----111

वैसे इन सब बातों के बीच ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट के पूर्व दिग्गज और अब कमेंटेटर बने डैरेन बेरी ने एक बयान देकर क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है।दरअसल डैरेन बेरी ने यह दावा किया है कि ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस जल्द कप्तानी छोड़ने वाले हैं।दिग्गज ने अपने ट्वीट में यह दावा किया है ।

Virat Kohli के शतक पर Sachin Tendulkar का आया रिएक्शन, मीडिया पर लिखी दिल छू लेने वाली बात
 

pat cummins =-=1=1=1=11

डैरेन बेरी ने ट्विटर पर कंगारू टीम के पूर्व तेज गेदंबाज मर्व ह्यूज को रिप्लाई देते हुए लिखा, हां मैं बिस्तर पर हूं मर्व ह्यूज, लेकिन सो नहीं पा रहा, यहां मेरा विचार है कि पैट कमिंस एक शानदार क्रिकेटर हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है।लेकिन इस संदेश को याद रखें।वह एशेज सीरीज के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे देंगे।

वेस्टइंडीज में Virat Kohli के साथ घटी बड़ी अनहोनी, जानकर फैंस को लगेगा बड़ा झटका
 

Pat Cummins Test batting11111111111.GIF

प्रश्न यह है कि क्या वह स्मिथ की ओर वापस जाएंगे या हेड या मार्श की  ओर आगे बढ़ते हैं ? साथ ही उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, यह देखने योग्य नहीं है।हमारे महान खेल क्रिकेट के सभी प्रोमियों  को शुभ रात्रि। खेल के बारे में आधे-अधूरे ज्ञान के साथ इस चीज को देखने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए यह बिल्कुल पागलपन है। अब बहुत हो गया।पैट कमिंस टेस्ट कप्तान बने रहते हैं या नहीं , यह तो देखने वाली बात रहती है।

Pat Cummins11111111111111111

Share this story