Samachar Nama
×

धमाकेदार शतक जड़ने के बाद Virat Kohli ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कुछ कहा
 

Virat-kohli-- Dropes-1-111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तहत विराट कोहली ने बल्ले से जलवा दिखाया। विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 29 वां और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का 76 वां शतक जड़ दिया। विराट कोहली ने शतक जड़ने के बाद बड़ा बयान दिया है।विराट कोहली ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, मैंने वास्तव में इस पारी का पूरा आनंद लिया।मैं अच्छी लय में था और इसे बनाए रखना चाहता था ।मैंने जब क्रीज पर कदम रखा तो वह चुनौतीपूर्ण समय था।ऐसे मौकों पर जबकि मुझे चुनौतियों का सामना करना होता है तो मैं उत्साहित महसूस करता हूं।

Test सीरीज खत्म होते ही कप्तानी छोड़ेगा ये दिग्गज, पूर्व क्रिकेटर ने किया चौंकाने वाला दावा
 

Virat Kohli -1-1-1-11111

उन्होंने आगे कहा कि, मुझे धैर्य बनाए रखने की जरूरत थी क्योंकि आउट फील्ड धीमी थी। यह बेहद संतोषजनक है क्योंकि मुझे कड़ी मेहनत करनी पड़ी। विराट कोहली का यह 500 वां अंतर्राष्ट्रीय मैच रहा है, जिसमें उन्होंने शतक जड़कर तहलका मचाया है ।

IND VS WI दो साल बाद टीम में वापसी करने वाले खिलाड़ी के साथ हुई नाइंसाफी, बेंच पर निकली पूरी सीरीज
 

virat kohli tEST--1--1111112221111111

विराट कोहली ने आगे यह भी कहा कि, सबसे पहले तो मैं इस बात का आभारी हूं कि मुझे भारत की ओर से 500 मैच खेलने को मिले।मैंने विदेशों 15 शतक लगाए हैं।मैंने भारत की तुलना में विदेशी धरती पर अधिक शतक लगाए हैं ।

 वेस्टइंडीज में Virat Kohli के साथ घटी बड़ी अनहोनी, जानकर फैंस को लगेगा बड़ा झटका
IND vs AUS: बिना शतक के ‘Virat Kohli को देखना अजीब लगता है’ भारतीय पूर्व कप्तान को लेकर मार्क वॉ का बड़ा बयान

इसके अलावा मैंने  कुछ अर्धशतक भी जमाए हैं ।मुझे  बस इस पर ध्यान केंद्रित करना है कि मुझे टीम के लिए क्या करना है । विराट कोहली ने यह भी कहा कि वह अपनी टीम की जीत में हमेशा योगदान देना चाहते हैं।बता दें कि  विराट कोहली के शतक के दम पर टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है।भारत ने मुकाबले की अपनी पहली पारी में 438 रन बनाने का काम किया।

IND vs WI Highlights Virat1111123311

Share this story