Samachar Nama
×

Ravindra Jadeja भी कर गए बड़ा कारनामा, इस मामले में बनाया रिकॉर्ड
 

IND VS wi 2nd test, Ravindra Jadeja1111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तहत विराट कोहली ने जहां 121 रनों की पारी खेलकर वाहवाही लूटी।वहीं स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी अर्धशतक जड़कर महफिल लूटी। रविंद्र जडेजा ने भी एक बड़ा कारनामा किया, जिसकी चर्चा नहीं हुई।मुकाबले में पहले दिन दूसरे सत्र में जल्दी विकेट गिरने के बाद कोहली और जडेजा ने पारी को संभाला था।

धमाकेदार शतक जड़ने के बाद Virat Kohli ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कुछ कहा
 

IND VS wi 2nd test, Ravindra Jadeja1111111111

दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 159 रन जोड़े थे। विराट ने तो 121 रनों की पारी खेली, लेकिन जडेजा ने भी 152 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन बनाए। पिछले कुछ सालों में रविंद्र जडेजा एक बेहतरीन बल्लेबाज के तौर पर भी उभर रहे हैं ।यही वजह है कि उनके आंकड़े अब ऐसे हैं, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है।

Test सीरीज खत्म होते ही कप्तानी छोड़ेगा ये दिग्गज, पूर्व क्रिकेटर ने किया चौंकाने वाला दावा
 

IND VS wi 2nd test, Ravindra Jadeja1111111111

बता दें कि रविंद्र जडेजा भारत के लिए नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए महेंद्र सिंह धोनी से आगे निकल गए हैं और वह इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं। बता दें कि विश्व के नंबर 1 ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने पिछले कुछ सालों में बल्लेबाजी में काफी प्रसिद्धी पाई है।

 वेस्टइंडीज में Virat Kohli के साथ घटी बड़ी अनहोनी, जानकर फैंस को लगेगा बड़ा झटका
 

IND VS wi 2nd test, Ravindra Jadeja1111111111

भारत के लिए 67 टेस्ट मैच खेले हैं और अभी तक वह 98 पारियों में 2804 रन बना चुके हैं । उनका करियर औसत 36.42 का है, लेकिन नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए उनका औसत 38.51 का है । जडेजा ने नंबर 6 या उससे नीचे खेलते हुए लगाए हैं । यही कारण है कि इन स्थानों  पर उनका औसत दुनिया के महान फिनिशर में से एक धोनी से अच्छा है।

IND VS wi 2nd test, Ravindra Jadeja1111111111

Share this story