Samachar Nama
×

हुई बड़ी भविष्यवाणी,  IPL में RCB को छोड़ इस टीम के लिए खेल सकते हैं Virat Kohli
 

IPL 2021- 'विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ना है, इसलिए छोड़ी कप्‍तानी'

स्पोर्ट्स न्यूज़  डेस्क।। विराट कोहली   ने अपने इस फैसले का ऐलान कर दिया है कि वह  आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी की कप्तानी  छोड़ देंगे।हालांकि विराट कोहली  ने यह भी साफ किया है कि वह आरसीबी टीम के साथ जुड़े रहेंगे  क्योंकि इस फ्रेंचाईजी से  उन्हें लगाव हैं।वैसे इन सब  बातों के बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व  तेज गेंदबाज     डेल स्टेन ने  बड़ी भविष्यवाणी  करके  बताया है कि   विराट  कोहली  आरसीबी के बाद अब किस  फ्रेंचाईजी के लिए खेल सकते हैं।

  इस दिग्गज ने  जमकर की MS Dhoni  की तारीफ, कहा-IPL में सबसे तेज दिमाग उन्हीं के पास

virat

डेल स्टेन ने कहा ,  विराट कोहली आरसीबी  को अगर छोड़ते हैं तो एक टीम  उनका स्वागत कर सकती है वह टीम और कोई नहीं बल्कि दिल्ली कैपिटल्स हैं ।उन्होंने कहा कि फर्क  नहीं पड़ता  कि आप कितने बड़े खिलाड़ी हैं लेकिन आप खुद को आगे बढ़ता हुआ देख सकते हैं ।

Ab De Villiers के गले लगकर इमोशनल हो गए Virat Kohli, वीडियो जमकर हो रहा वायरल
Virat Kohli RCB--1---1-1

हमने क्रिस गेल को  टीम छोड़कर जाते हुए देखा है। डेल स्टेन ने साथ ही कहा  हमने देखा कि   डेविड  बैकहम  ने मैनचसेट्र छोड़ दिया। ये सभी बड़े खिलाडी़ अपने क्लब की और  से काफी  लंबे समय  तक खेलें और फिर छोड़ कर चले गए ।Virat Kohli RCB--1---1-1

विराट कोहली दिल्ली से हैं और उनके पास दिल्ली कैपिटल्स की टीम है वो कह सकते हैं कि हमारे साथ आओ और खत्म करो। गौरतलब हो कि आईपीएल में अगले साल  मेगा ऑक्शन होने वाला है । टूर्नामेंट में दो नई टीमें भी जुड़ जाएंगी।वैसे विराट कोहली को अगर   आरसीबी रिलीज करती है तो वह  किसी दूसरी फ्रेंचाईजी से जुड़ सकते हैं। पर   विराट कोहली  खुद  भी आरसीबी को  छोड़ना नहीं चाहते हैं।ऐसे में क्या डेल स्टेन की भविष्यवाणी सच हो पाएगी।

 NZ के बाद ENG ने रद्द किया पाकिस्तान का दौरा तो आगबबूला हो उठे Shoaib Akhtar, दिया ये बयान
 

RCB vs KKR IPL 2021

Share this story