Samachar Nama
×

Ab De Villiers के गले लगकर इमोशनल हो गए Virat Kohli, वीडियो जमकर हो रहा वायरल
 

Virat Kohli

स्पोर्ट्स  न्यूज़ डेस्क।।। विराट कोहली और एबी डीविलियर्स दोनों को  काफी अच्छा दोस्त माना जाता है। आईपीएल  में    आरसीबी के कप्तान विराट कोहली  अपने साथी खिलाड़ी  एबी डीविलियर्स को गले लगाकर इमोशनल हो गए । दोनों  खिलाड़ियों का  वीडियो सोशल मीडिया पर  वायरल हो रहा है। बता दें कि आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के तहत   केकेआर और आरसीबी के बीच  बीते दिन भिड़ंत हुई है।

 NZ के बाद ENG ने रद्द किया पाकिस्तान का दौरा तो आगबबूला हो उठे Shoaib Akhtar, दिया ये बयान

मुकाबले में  आरसीबी को    9 विकेट से  हार मिली । यह मैच कप्तान  विराट कोहली के आईपीएल करियर  का  200वां मैच था । इस दौरान  डीविलियर्स ने विराट कोहली को एक जर्सी भी गिफ्ट दी । विराट कोहली आईपीएल के  इतिहास में   एक फ्रेंचाईजी के लिए  200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं।

IPL 2021, PBKS v RR  आंकड़ों से समझिए  पंजाब  और राजस्थान में से किस  टीम का पलड़ा है भारी

उन्होंने यह कारनामा आरसीबी के लिए  किया।   इस मौके  को   एबी डीविलियर्स ने और भी खास बनाने का काम किया ।उन्होंने कोहली को  जर्सी दी   जिस पर जिस पर विराट लिखा था और साथ ही इसका नंबर '200' था क्योंकि कोहली ने अपना 200वां मैच खेला था। एबी  डीविलियर्स     विराट कोहली से   ड्रेसिंग  रूम में गले भी मिले हैं और  उन्होंने कप्तान कोहली को उनकी बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई दी।  विराट कोहली  ने अपना 200 वें मैच  के मौके पर कहा कि आरसीबी ने शुरु  से लेकर अभी तक  उनका साथ दिया ।

IPL 2021 KKR के खिलाफ RCB को मिली  हार, लेकिन कप्तान Kohli को मिली खुशख़बरी

आरसीबी   ने  उन्हें यह जज्बा  दिया  कि कैसे वो खुद की  काबिलियित  पेश करे और हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे।केकेआर के खिलाफ विराट कोहली का  200 वां मैच खास नहीं बन सका क्योंकि    आरसीबी को  करारी हार झेलनी पड़ी ।इस बात से  कप्तान विराट कोहली को भी निराशा हुई।


 

Share this story