Samachar Nama
×

 NZ के बाद ENG ने रद्द किया पाकिस्तान का दौरा तो आगबबूला हो उठे Shoaib Akhtar, दिया ये बयान
 

Shoaib Akhtar feels that Pakistani Citizens are not taking coronavirus seriously

 स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान में  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पर संकट के बादल छा गए हैं। दरअसल  हाल ही में न्यूजीलैंड की  टीम ने पाकिस्तान  में क्रिकेट खेलने से मना कर दिया  और अब   इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भी पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया है। बता दें कि   17 सितंबर से न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच वनडे  सीरीज खेली जानी थी लेकिन  सीरीज के शुरु  होने से चंद घंटे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने   सुरक्षा कारणों का  हवाला देकर मैदान पर नहीं उतरने का फैसला लिया ।

IPL 2021, PBKS v RR  आंकड़ों से समझिए  पंजाब  और राजस्थान में से किस  टीम का पलड़ा है भारी
 


Shoaib Akhtar

न्यूजीलैंड की टीम मैदान नहीं उतरी साथ ही  उसने दौरा रद्द  भी कर दिया । पाकिस्तान  क्रिकेट बोर्ड के लिए  भी बड़ा झटका रहा  क्योंकि न्यूजीलैंड ने  इस तरह से दौरा रद्द किया । अब इंग्लैंड के   दौरा रद्द करने से  पाकिस्तान   क्रिकेट बोर्ड को  एक और बड़ा झटका लगा है।

IPL 2021 KKR के खिलाफ RCB को मिली  हार, लेकिन कप्तान Kohli को मिली खुशख़बरी
 


Shoaib Akhtar

न्यूजीलैंड के   बाद  इंग्लैंड  के  द्वारा भी  पाकि्स्तान का दौरा रद्द  करने से पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर  भड़क उठे हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए शोएब अख्तर ने कहा कि  अब  पाकिस्तान  क्रिकेट बोर्ड   को समझ  में आ जाना चाहिए कि उसके लिए  कोई स्टैंड नहीं लेगा    और उन्हें खुद अपने  लिए स्टैंड लेना होगा।

Video Andre Russell  ने तेजतर्रार यॉर्कर पर  ऐसे आउट हुए  Ab De Villiers,  फैंस को भी नहीं हुआ यकीन 

Shoaib Akhtar

शोएब  अख्तर ने साथ ही कहा कि    अगर वह पीसीबी  चीफ होते तो आने वाले समय में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं जाते । शोएब अख्तर  काफी गुस्से में नजर आए । उन्होंने कहा कि आप पूरे देश की   इमेज खराब कर रहे हैं। आप यह दिखाना चाहते हैं कि हमारी आर्मी और इंटेलिजेंस आपकी रक्षा नहीं कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं अगर पीसीबी चीफ होता तो आने वाले समय में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के दौरे पर नहीं जाता और सिक्योरिटी थ्रेट का ही हवाला देता। 

Shoaib Akhtar

Share this story