Video Andre Russell ने तेजतर्रार यॉर्कर पर ऐसे आउट हुए Ab De Villiers, फैंस को भी नहीं हुआ यकीन
स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज एबी डीविलियर्स के साथ केकेआर के खिलाफ मैच में ऐसा कुछ हुआ ,जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया । मैच में आंद्रे रसेल ने जिस तरह से डीविलियर्स को आउट किया उससे किसी को यकीन नहीं हुआ । मैच में आरसीबी की पारी के 9 वें ओवर में डीविलियर्स क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आए , डीविलियर्स के सामने केकेआर के गेंदबाज आंद्रे रसेल गेंदबाजी कर रहे थे।
PBKS vs RR Live Streaming पंजाब -राजस्थान के मैच को लाइव देखने के लिए अपनाए ये आसान तरीका

रसेल ने डीविलियर्स को पहली गेंद तेजतर्रार यॉर्कर डाली , जो उनकी टांगों के बीच से होते हुए स्टंप्स पर जा लगी और वो क्लीन बोल्ड हो गए ।डीविलियर्स का इस तरह आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। आंद्रे रसेल ने गेंद ऐसी जगह फेंकी थी डीविलियर्स कुछ कर नहीं सके ।
IPL 2021 92 रनों पर ढेर हुई RCB तो Deepika Padukone का 11 साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल

आपको बता दें कि एबी डीविलियर्स को गोल्डन डक पर आउट करने वाले रसेल आईपील के इतिहास के छठे गेंदबाज हैं। एबी डिविलियर्स को गोल्डन डक पर आउट करने का कमाल एल्बी मोर्कल, (2008), एस त्यागी, (2009), कैलिस, (2012), के रिचर्डसन, (2014) एम हेनरिक्स, (2015) ने अब तक किया है।
IPL 2021, PBKS vs RR पंजाब की टक्कर राजस्थान से, देखें दोनों टीमों की Playing 11

बता दें कि डीविलियर्स ही नहीं आरसीबी के बाकी बल्लेबाज भी मैच में कुछ कमाल नहीं कर सके । आईपीएल की पूरी टीम 92 रनों पर जाकर ढेर हो गई थी, केकेआर के सामने आसान का लक्ष्य था और उसने जीत हासिल की । एबी डीविलियर्स आईपीएल के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक रहे हैं ।वह मैदान पर छक्के और चौकों की बरसात करने के लिए जाने जाते हैं। डीविलियर्स को इस तरह आउट होते हुए कम ही देखा जाता है।

— Rishobpuant (@rishobpuant) September 20, 2021
— Rishobpuant (@rishobpuant) September 20, 2021

